जिला कलेक्टर का आदेश जारी सिंगल विलेज स्कीम से घरों तक जल पहुंचाने का कार्य 15 दिसंबर तक करें पूर्ण
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर का आदेश जारी सिंगल विलेज स्कीम से घरों तक जल पहुंचाने का कार्य 15 दिसंबर तक करें पूर्ण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि
हर घर जल घोषित गांवों की नल जल योजना को ग्राम पंचायत को हैण्ड ओव्हर करें
प्रमुख सचिव ने रीवा संभाग के जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा की
—-
सतना 16 अक्टूबर 2025/राज्य शासन के प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी नरहरि ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार और राज्य सरकार के समन्वय से क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजना है। मिशन का उद्देश्य एकल एवं सामूहिक नल जल योजनाओं के माध्यम से शत-प्रतिशत घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है।
प्रमुख सचिव ने गुरूवार को सतना कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रीवा संभाग के 6 जिलों में क्रियान्वित जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों में रिवीजन की सिंगल विलेज स्कीम को छोडकर पूर्व की सभी स्वीकृत सिंगल विलेज स्कीम का कार्य गुणवत्ता के साथ 15 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण किया जाये।
इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, मुख्य अभियंता श्री संजय कुमार अंधवान, अपर कलेक्टर श्री विकास सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर इन चीफ, परियोजना निदेशक जल जीवन मिशन, मुख्य महाप्रबंधक जल जीवन मिशन, मुख्य अभियंता, अधीक्षण, कार्यपालन यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी तथा उपयंत्री उपस्थित थे।
संभागीय समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव श्री पी नरहरि ने रीवा संभाग के सभी जिलों रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली, सीधी के उपखण्ड स्तर पर क्रियान्वित किये जा रहे जल जीवन मिशन की सहायक यंत्री वार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही सिंगल विलेज स्कीम की पूर्ण योजनाओं को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के अधिकारियों और लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समन्वय के साथ नल जल योजनाओं में कमी को ठेकेदार के माध्यम से दूर कराये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंगल विलेज स्कीम का कार्य 93 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शेष 7 प्रतिशत कार्य को ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय के साथ ठेकेदारों से पूर्ण कराये।
प्रमुख सचिव ने कहा कि रीवा में 30695, मऊगंज में 16242, सतना में 3857, सीधी में 11273, सिंगरौली में 12769 एफएच टीसी किये जाने शेष है। उपखण्डवार कार्य योजना बनाकर एक माह के अंदर लक्ष्य पूर्ति करना सुनिश्चित कराये। ग्रामीण क्षेत्रों की नल जल योजना में ग्रामीण विकास विभाग की सहभागिता अवश्य ले। सीईओ जिला पंचायत और जनपद पंचायत सिंगल विलेज स्कीम की निरंतर मानीटरिंग करें। पूर्ण हो चुकी योजनाओं के हैण्ड ओव्हर की कार्यवाही जल महोत्सव के रूप में मनाये।
रीवा संभाग में कुल 1495 एकल नल जल योजनायें है। जिनमें 811 नल जल योजना के गांव हर घर जल घोषित हो चुके हैं। इनमें 470 सिंगल विलेज स्कीम ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी है।
पाइप लाइन बिछाने में 892 किमी सडक तोडकर लाइन बिछाई गई है। जिसमें 889 किमी लम्बाई का रोड रेस्टोरेशन कर दिया गया है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि रेस्टोरेशन के दौरान गांवों की सडक मोटरेबल बनाये रखे तथा हाइड्रो टेस्टिंग के बाद सडक को पूर्ववत स्वरूप की बनाई जाये।
प्रमुख सचिव ने कहा कि जल मिशन के कार्यो में धरती आबा अभियान तथा पीएम जन मन योजना के गांवों को विशेष प्राथमिकता दें।
प्रमुख सचिव ने जल निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही मल्टी विलेज स्कीमों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मल्टी विलेज स्कीम के कार्यों को जनप्रतिनिधियों, मीडिया और ग्रामीण विकास के अधिकारियों को मौके पर जाकर दिखाये।
सतना बाणसागर परियोजना फेज-1 में मैहर जिले के गोरसरी पहाड से पानी लाने के लिए 1.2 किमी लम्बी टनल बनाई गई है। परियोजना के तहत किये जा रहे बेहतर कार्यो का प्रचार-प्रसार करे।
प्रमुख सचिव ने जल निगम की मल्टी विलेज स्कीम रीवा बाणसागर, टमस सतना पीआईयू की सतना बाणसागर फेज-1, फेज-2, पीआईयू सीधी की सीधी बाणसागर, गुलवार सागर, मझौली पीआईयू सिंगरौली की बैढ़न-1, बैढ़न-2 गोद देवसर की विस्तृत समीक्षा की।
प्रमुख सचिव ने परियोजना कार्यो को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराये इसके लिए मौके पर जाकर निरीक्षण जरूर करे।
प्रमुख सचिव ने कहा कि विभागीय अधिकारी मल्टी विलेज और सिंगल विलेज स्कीम के कार्यो को नियमित रूप से मौके पर जाकर देखे।
इससे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार आयेगा तथा निर्माण कार्यो में तेजी आयेगी।