भोपाल पुलिस की मुहिम, क्राइम ब्रांच भोपाल ने गांजा तस्कर दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
जिला भोपाल मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस की मुहिम, क्राइम ब्रांच भोपाल ने गांजा तस्कर दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
भोपाल क्राइम ब्रांच, अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ भोपाल पुलिस की मुहिम, क्राइम ब्रांच भोपाल ने गांजा तस्कर दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
*कुल 2.580 Kg गांजा एवं एक ड्यूट स्कूटी जप्त, कुल कीमती लगभग 2 लाख रुपये*
* आरोपीगण अवैध मादक पदार्थ गांजा, कलियासौत डेम क्षेत्र में कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर खपाने की बना रहे थे योजना।*
* भीकन गांव, जिला खरगोन से मंगवाया गया था अवैध मादक पदार्थ गांजा ।*
* दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 8/20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर, गांजा व स्कूटी जप्त की गई।*
भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुश्री अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था ।
घटना क्रम विश्वनीय मुखबिर ने थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि 13 गेट हनुमानजी के मंदिर के पास थाना रातीबड में एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 28-30 साल होगी, जिसके पास सफेद रंग की ड्यूट स्कूटी जो बिना नंबर की है उक्त स्कूटी की डिग्गी में अवैध गांजा रखा हुआ है जो किसी ग्राहक को गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबिर सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो से कार्यवाही के निर्देश प्राप्त कर क्राइम ब्रांच की टीम सूचना तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान 13 गेट हनुमानजी के मंदिर के पास थाना रातीबड पहुँची, जहाँ मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को मय बिना नंबर की सफेद स्कूटे के घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बब्लू मेवाडा पिता लखन मेवाड़ा उम्र 30 साल निवासी म.न. 19 पुराना बस स्टैंड दामनिया जोड ग्राम फंदा थाना खजूरी भोपाल बताया। बाद संदेही बबलू मेवाड़ा की सफेद रंग बिना नंबर की ड्यूट स्कूटी की डिग्गी को खोलकर देखा तो डिग्गी के अंदर एक सफेद रंग की बोरी में प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नियों में बारीक चूरा जो वनस्पति जैसा पदार्थ रखा मिला।
उक्त रखे पदार्थ के सबंध में संदेही से पूछने पर उसके द्वारा मादक पदार्थ गांजा नाम बबलू मेवाडा पिता लखन मेवाड़ा उम्र 30 साल निवासी म.न. 19 पुराना बस स्टैंड दामनिया जोड ग्राम फंदा थाना खजूरी भोपाल होना बताया आरोपी बबलू मेवाड़ा के पास से मिले मादक पदार्थ गांजा को तौल काँटा पर रखकर तौला गया तो कुल वजन 02 किलो 580 ग्राम होना पाया गया। आरोपी बबलू मेवाडा का कृत्य धारा 8/20 NDPS ACT का होने से आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 580 ग्राम एवं सफेद रंग बिना नंबर की ड्यूट स्कूटी, को विधिवत जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में आरोपी बबलू मेवाडा ने अपने मेमो में बताया कि उसने यह गांजा सीहोर निवासी संतदास बैरागी से 11,000 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा था और भोपाल के कलियासौत डेम के पास बहुत सारे कालेज के लडके और लडकिया घूमने आते है और वह गांजा पीने के शौकीन है वहाँ गांजा बहुत ऊँचे दामों पर बेचने की योजना थी। आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने संदेही संतदास बैरागी पिता भगवानदास बैरागी उम्र 43 साल निवासी इंदा नगर बायपास रोड सीहोर को नीलबड़ चौराहे से गिरफ्तार किया, जिसने स्वीकार किया कि उसने यह गांजा खरगोन जिले के भीकन गांव से खरीदकर बबलू मेवाडा को बेचा था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत विधिक कार्यवाही कर मादक पदार्थ तथा स्कूटी को जप्त किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-*
क्र नाम पता आरोपी व्यवसाय पूर्व आपराधिक रिकार्ड
01 बब्लू मेवाडा पिता लखन मेवाड़ा उम्र 30 साल निवासी म.न. 19 पुराना बस स्टैंड दामनिया जोड ग्राम फंदा थाना खजूरी भोपाल खेती किसानी आईसीजेएस से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है
02 संतदास बैरागी पिता भगवानदास बैरागी उम्र 43 साल निवासी इंदा नगर बायपास रोड सीहोर मजदूरी आईसीजेएस से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है
सराहनीय भूमिका – निरी. अशोक मरावी, उनि जसवंत सिंह, उनि विवेक आर्य, प्र.आर कुवर बहादुर सिंह, प्र.आर कुशलपाल चौहान, प्र.आर अरविन्द राजपूत, आर. देवेन्द्र पलोदिया, आर जितेन्द्र, आर विवेक नामदेव