*जिला स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव टाउनहाल में 2 मई को मनाया जायेगा कार्यक्रम*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव टाउनहाल में 2 मई को मनाया जायेगा कार्यक्रम*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 1 मई 2023/मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पूरे प्रदेश में 2 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव के रूप में राज्य, जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर तक मनाया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। जिसका सीधा प्रसारण बेवकास्ट के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में किया जायेगा।
जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 2 मई को प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाडली बालिकायें उनके अभिभावक, लाडली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य बालिकायें सम्मिलित होंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाडली बालिकाओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय टाउनहाल सेमरिया चौक में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। इसके पूर्व लाडली लक्ष्मी वाटिका स्वशासी महाविद्यालय गहरा नाला में प्रातः 8 बजे एक पेड़ लाडली लक्ष्मी के नाम से रोपित किया जायेगा।