*राज्यपाल के संभावित दौरा कार्यक्रम हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

राज्यपाल के संभावित दौरा कार्यक्रम हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/13 दिसंबर 2021/
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल के 18 दिसंबर 2021 को पंडित शंभूनाथ शुक्ला महाविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह हेतु प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों तथा छात्रों के लिए अलग-अलग सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्यक्रम स्थल में उचित साफ-सफाई की जानकारी लेकर व्यवस्थित मंच बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में टेंट, पेयजल, मास्क इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधी जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि हेलीपैड से लेकर विश्वविद्यालय तक की सड़क सुदृढ़ एवं व्यवस्थित हो तथा पुलिस सुरक्षा बल में कोई भी कमी नहीं आए।
इस दौरान कलेक्टर ने कुलपति प्रोफेसर मुकेश तिवारी से दीक्षांत कार्यक्रम समारोह के प्रारूप के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की तथा चर्चा करते हुए कहा कि दीक्षांत कार्यक्रम निर्धारित अनुरूप के अनुसार हो यह विश्वविद्यालय निर्धारित करें।
निरीक्षण के दौरान कुलसचिव प्रोफेसर विनय सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश कुमार तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी श्री मनोज दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।