*प्रेस विज्ञप्ति बालाजी मेडी केयर हॉस्पिटल वालों ने दो युवकों के जिंदगी के साथ किया खिलवाड़.*.
जिला सतना मध्य प्रदेश

प्रेस विज्ञप्ति
बालाजी मेडी केयर हॉस्पिटल वालों ने दो युवकों के जिंदगी के साथ किया खिलवाड़..
बालाजी मेडी केयर हॉस्पिटल
मैं दो युवकों की फर्जीवाड़ा करके हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा जान जोखिम मैं डाल दिया गया
जोकि अभी भी बेहोश मरणासन्न अवस्था में पड़े हुए हैं केस बिगाड़ देने के कारण वा जबरन जिनकी छुट्टी करा कर जबलपुर एडमिट कराया गया एवं एक व्यक्ति मरण अवस्था में सतना में पड़े हुए हैं पूर्ण रूप से दोनों युवकों की तबीयत में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है जिसका पूर्ण रूप से जवाबदार मेडी केयर हॉस्पिटल होगा दोनों युवकों के परिजनों ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर हमारे बच्चों की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो हम हॉस्पिटल में पहुंचकर तालाबंदी no प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूर्ण तह जवाबदारी शासन प्रशासन एवं हॉस्पिटल परिसर की होगी
शर्मा जी के परिवार के द्वारा वा यादव जी के परिवार के द्वारा
सी एच ओ अधिकारी से बात कर उक्त कार्रवाई की मांग की है