*नगर निगम के महापौर, वार्ड पार्षद के नामांकन की हुई समीक्षा एवं महापौर का एक नामांकन निरस्त, 11 विधि-मान्य पाये गये*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*नगर निगम के महापौर, वार्ड पार्षद के नामांकन की हुई समीक्षा एवं महापौर का एक नामांकन निरस्त, 11 विधि-मान्य पाये गये*
(पढ़िए तहसील रघुराजनगर संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 20 जून 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग के नगरीय निकाय निर्वाचन के तय कार्यक्रम के अनुसार पालिक निगम एवं सभी नगरीय निकायों में प्रातः 10ः30 बजे से महापौर और वार्ड पार्षद पद के अभ्यर्थियों के नामांकन की संवीक्षा (जांच) का कार्य रिटर्निंग ऑफीसरों द्वारा किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने एआरओ डॉ परीक्षित राव के साथ स्वयं बैठकर महापौर और सतना नगर पालिक निगम के वार्ड पार्षदों के अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। महापौर नगर पालिक निगम सतना के लिये 12 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये थे। जिनमें 11 अभ्यर्थियों के नामांकन विधि-मान्य पाये गये तथा एक अभ्यर्थी क्षमा पाल का नामांकन अविधि-मान्य होने से निरस्त कर दिया गया है।
इसी प्रकार एआरओ नीरज खरे की उपस्थिति में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 से 35 तक की संवीक्षा में दो अभ्यर्थियों तथा एआरओ डॉ परीक्षित राव को आवंटित वार्ड क्रमांक 36 से 45 वार्ड तक के नामांकन की संवीक्षा में दो अभ्यर्थियों के नामांकन अविधि-मान्य होने से निरस्त कर दिये गये हैं।