Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

निर्माणाधीन रिंग रोड पर पुलिस ने एक बुलेरो पिकअप से पकड़ी गई 70 बोरी यूरिया डीएपी खाद नकली होने की आशंका

जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

निर्माणाधीन रिंग रोड पर पुलिस ने एक बुलेरो पिकअप से पकड़ी गई 70 बोरी यूरिया डीएपी खाद नकली होने की आशंका

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

पाटन के नुनसर में पकड़ी गई 70 बोरी संदिग्ध डीएपी खाद, नकली होने के संदेह में नमूने परीक्षण हेतु भेजे गए

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर थाना पाटन क्षेत्र के अंतर्गत नुनसर के समीप निर्माणाधीन रिंग रोड पर गुरुवार सुबह पुलिस ने एक बुलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक MP 38 ZD 8508) से 70 बोरी डीएपी खाद का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा।

प्रथम दृष्टया यह खाद नकली प्रतीत हुई, जिसके चलते कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर खाद के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए।

सूचना मिलते ही सक्रिय हुआ
कृषि विभाग
डीएपी के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर उप संचालक कृषि डॉ. एस.के. निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाटन के उर्वरक निरीक्षक को मौके पर भेजा।

इसके बाद स्वयं उप संचालक डॉ. निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ. इंदिरा त्रिपाठी और इफ्को कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री राजेश मिश्र के साथ निरीक्षण हेतु नुनसर पहुंचे।

मौके पर मिलीं संदिग्ध बोरियाँ
जांच में पाया गया कि पकड़ी गई बोरियों में 31 बोरी इफ्को कंपनी और 39 बोरी आईपीएल कंपनी की डीएपी खाद थी, जिन्हें सागर स्थित रितु ग्राम बायो फर्टिलाइजर से नुनसर के कंतोरा गाँव ले जाया जा रहा था। प्रारंभिक परीक्षण में खाद नकली प्रतीत हुई।

इफ्को कंपनी की असली बोरियों की तुलना में पकड़ी गई बोरियों की सिलाई, रंग और पैकिंग में अंतर पाया गया।

सिलाई सफेद धागे से की गई थी जबकि असली बोरियों की सिलाई हरे धागे से होती है।

नकली होने के प्रमाण
डीएपी को चूने के साथ रगड़ने पर अमोनिया गैस की कोई गंध नहीं आई, जिससे इसके नकली होने का संदेह और मजबूत हुआ।

इफ्को और आईपीएल दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि जिन फर्मों से यह डीएपी लाई जा रही थी, वे उनकी अधिकृत वितरक नहीं हैं।

जांच जारी, सागर की फर्म को भी सूचना
डॉ. निगम ने बताया कि संदिग्ध डीएपी खाद के नमूने उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस मामले में संलिप्त सागर की फर्म की जानकारी सागर के उप संचालक कृषि को भेज दी गई है। पुलिस ने डीएपी खाद और वाहन को जप्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button