हनुमान मंदिर के पास पुरानी रंजिश के चलते दर्जनों से ज्यादा (दबंगों) ने युवक पर किया (चाकू) से जानलेवा हमला कार्यवाही करने में पुलिस समर्थ
कटनी जिला मध्य प्रदेश

हनुमान मंदिर के पास पुरानी रंजिश के चलते दर्जनों से ज्यादा (दबंगों) ने युवक पर किया (चाकू) से जानलेवा हमला कार्यवाही करने में पुलिस समर्थ
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत खिरहनी ओवरब्रिज के समीप हनुमान मंदिर के पास पुरानी रंजिश के चलते लगातार बढ़ रहे अपराधों पर पुलिस शिकंजा कसने में नाकाम है जिस कारण आए दिन नई-नई घटनाएं अंजाम सामने आ रही है हम आपको बताते हैं
आज तारीख 8- 2 -2024 को लगभग लगभग 2:00 बजे के समीप दोपहर में सचिन निषाद नामक युवक के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने कुछ बात करने के बहाने बुलाकर
पहले कटृटा दिखाया इसके बाद जब उसने कट्टा को पकड़ लिया तो पीछे खड़े हुए अन्य लड़कों ने चाकुओं से लगातार वार कर दिया जिसमें चाकू के दो-तीन घाव एक उसके हाथ पर बाकी के घाव जांघ पर मारे मारने के बाद तुरंत वहां से बदमाश रफ्फु चक्कर हो गए
लाहुलुहान स्थिति में देखकर वहां के नजदीकी लोगों ने परिजनों को जानकारी दी एवं परिजन तुरंत घायल अवाश्ता मे शासकीय अस्पताल पहुंचे जहां उसका आनंन फानन में इलाज शुरू किया गया जिस कारण किसी अनहोनी घटना से सफल इलाज जारी है।
जिला कटनी में बढ़ रहा अपराध कटनी जिले में बढ़ रहा अपराध ठीक