*जिले भर में मतगणना परिसर एवं स्थल पर मोबाइल फोन रहेंगे प्रतिबंधि
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिले भर में मतगणना परिसर एवं स्थल पर मोबाइल फोन रहेंगे प्रतिबंधित*
(पढ़िए तहसील रघुराजनगर से संवाददाता पियुषा सिंह बघेल की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 16 जुलाई 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। निर्वाचन पर्यवेक्षण हेतु आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं रिटर्निंग ऑफीसर उक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, ताकि वे आयोग से सतत संपर्क में बने रहें। नगरीय निकायों के आम निर्वाचनों की मतगणना के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग मतगणना कार्य में बाधक होता है तथा मतगणना कार्य की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है। जिसके तहत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी तथा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के मतगणना स्थल पर प्रवेश के दौरान जांच की जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका निर्वाचन अभिकर्ता अथवा गणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर मोबाइल लाता है तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को पूर्व से अवगत भी करा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों द्वारा आयोग से संपर्क हेतु मतगणना स्थल के समीप ही एक कक्ष में दूरभाष स्थापित किए जाने की व्यवस्था रहेगी, जिसका उपयोग आयोग से संपर्क हेतु किया जाएगा।
*माचिस, तरल पदार्थ पर भी रहेगा प्रतिबंध*
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम सतना के लिये मतगणना 17 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में संपन्न होगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने बताया कि मतगणना स्थल के परिसर और मतगण्ना कक्षों में सभी अधिकारी-कर्मचारियों, मतगणना एजेण्ट, अभ्यर्थियों एवं मीडिया कर्मियों आदि अन्य सभी के लिये पानी, तरल पदार्थ, तंबाकू, गुटका, बीड़ी-सिगरेट, माचिस आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।