Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कलेक्टर ने कहा शुक्रवार तक टाइम लाइन के सभी लंबित राजस्व प्रकरण शून्य पर लायें

सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने कहा शुक्रवार तक टाइम लाइन के सभी लंबित राजस्व प्रकरण शून्य पर लायें

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

राजस्व महाअभियान में लगातार फील्ड में रहे राजस्व अधिकारी

मध्य प्रदेश जिला सतना 2 दिसंबर 2024/जिले में चल रहे राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए

कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि अभियान के अंतिम सप्ताह में सभी राजस्व अधिकारी लगातार फील्ड का भ्रमण करें और अभियान की सभी राजस्व गतिविधियों में प्रगति लायें। उन्होंने कहा कि अगले शुक्रवार तक टाइम लाइन के सभी राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण कर शून्य पर लायें। सभी एसडीएम शनिवार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

इस आशय के निर्देश सोमवार को सम्पन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में दिये गये।

इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम एपी द्विवेदी, सुधीर बेक, आरएन खरे, राहुल सिलाडिया, एलआर जांगडे सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व महाअभियान की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि अभियान की प्रगति संतोषजनक नहीं है।

आधार से खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री आईडी, अभिलेख दुरूस्तीकरण, अविवादित नामांतरण, बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में खराब परफारमेंस वाले पटवारियों को एसडीएम कारण बताओ नोटिस जारी करे।

शुक्रवार को संतोषजनक प्रगति नहीं आने पर विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लायें। उन्होंने कहा कि सभी जीआरएस के सहयोग से पटवारी किसानों का डाटा संकलित करें।

अगले शुक्रवार तक नामांतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें, बंटवारा में जिनका समय पूरा हो उनका निराकरण सुनिश्चित कराये।

आधार से खसरे की लिंकिंग का कार्य लक्ष्य का 10 प्रतिशत पूरा कराये। सभी एसडीएम प्रतिदिन शाम को वाट्सअप ग्रुप पर डेली रिपोर्ट करेंगे।

नक्शा विहीन ग्रामों के नक्शे एसएलडीसी में जमा होने तक सभी एसडीएम के वेतन पर रोक रहेगी।

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन हमारी डयूटी का रेगुलर पार्ट है।

जिन विभागों की रैंक 15 से नीचे रहे उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करे।

इस माह की रैंकिंग में भी पुनरावृत्ति होने पर कार्यवाही की जायेगी। सतना जिले में 12787 कुल सीएम हेल्पलाइन लंबित है। जिनमें 4651 नवम्बर माह की है।

कलेक्टर ने कहा कि नवम्बर माह की शिकायतों की एक हजार तक ले जाने लक्ष्य तय कर काम करें। उन्होंने एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायवार, लंबित सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए खराब परफारमेंस वाले संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

समाधान कार्यक्रम की विषयों की शिकायतों में समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि 1449 शिकायतें शेष है।

इनका संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराये। सीएम हेल्पलाइन की कोई शिकायत नाट-अटेण्ड नहीं रहे, अधिकारी जुर्माने से बचे।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का गुणवत्ता और संतुष्टिपूर्ण ढंग से निराकृत करें।


धान खरीदी की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि सभी धान खरीदी के लिए नोडल अधिकारी बनाये और केन्द्रों का निरीक्षण भी करें।

समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में बताया गया कि 46520 किसान सत्यापित किये गये हैं। अब तक 69 खरीदी केन्द्रों में 5896 किसानों ने स्लाट बुक किये हैं।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में मानीटरिंग सेल का गठन करने के साथ कलेक्टर ने चयनित जिले के 286 जनजातीय गांवों में 16 विभागों की चिन्हित 25 हितग्राही मूलक योजनाओं से शत-प्रतिशत पात्र हितग्राही को लाभांवित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड 70 प्लस अभियान, हम होंगे कामयाब पखवाडा, स्वनिधि, पखवाडा अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की। प्रधानमंत्री आवास योजना में ए-कटेगरी के अपूर्ण आवासों में 50 प्रतिशत दिसंबर और 50 प्रतिशत आवास जनवरी अंत तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया।

Related Articles

Back to top button