*मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा में घर-घर सर्वे का कार्य 17 सितम्बर तक पूर्ण करें – भोपाल कलेक्टर*
भोपाल जिला मध्यप्रदेश

*मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा में घर-घर सर्वे का कार्य 17 सितम्बर तक पूर्ण करें – भोपाल कलेक्टर*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं में लाभांवित करने के लिए घर – घर सर्वे का कार्य 17 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर श्री Avinash Lavania IAS ने कलेक्ट्रेट सभागृह में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए ।
बैठक में कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में वार्डवार और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार घर – घर सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हित किया जाए और उनसे आवेदन प्राप्त कर 17 सितम्बर से प्रारंभ प्रथम चरण में अधिक से अधिक हितग्राहियों को शिविर के दौरान लाभांवित किया जाए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रतिपादित करें । उन्होंने कहा कि अभियान के संबंध में सभी अधिकारियों की एक बार फिर 17 सितम्बर को समीक्षा बैठक रखी जाएगी । उन्होंने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अनुभाग से संबंधित योजनाओं में हितग्राहियों से प्राप्त आवेदनों की सूची के साथ बैठक में उपस्थित हो ।
कलेक्टर श्री लवानिया ने आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि बुधवार को प्रीकॉशन डोज के पांचवां महाअभियान में लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें । खाद्य पात्रता पर्ची के लक्ष्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए ।