केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी निरन्तर अथक प्रयासों पन्ना से मड़ला एलिवेटिड रोड का सपना जल्द होगा साकार
कटनी जिला मध्य प्रदेश

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी निरन्तर अथक प्रयासों पन्ना से मड़ला एलिवेटिड रोड का सपना जल्द होगा साकार
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी सम्बन्धित मांगों को भी लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से
सांसद ने की मुलाकात संसदीय क्षेत्र खजुराहो के चहुमुखी विकास के लिए निरन्तर प्रयास करने वाले क्षेत्रीय सांसद एवं मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा ने आज पुनः केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पन्ना से मडला 21 किलोमीटर एलिवेटेड रोड (उची सडक) को बनाए जाने के अनुरोध पर सांसद द्वारा दिनांक 24.07, 2024 के पत्र के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया जिसमें लेख किया गया है
एन. एच. 39 बमीठा – सतना खंड का हिस्सा पन्ना से मडला 21 कि.मी. उची सडक (एलिवेटिड रोड) का डी.पी. आर. का कार्य प्रगत पर है वन विभाग के परामर्श के साथ संरेखण को निश्चित किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त इस कार्य को वार्षिक योजना 2025-26 में शामिल किया जा रहा है
इस पत्र में किए गए उल्लेख के अनुसार अब पन्ना से मडला एलिवेटिड रोड का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।
ज्ञातव्य हो कि मध्यप्रदेश में यह दूसरा एलिवेटिड रोड बनने जा रहा है जो क्षेत्र के लिए बहुत बडी सौगात होगी।
इस मार्ग के बन जाने से पन्ना – टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणियों का स्वछन्द विचरण भी होता रहेगा
तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्वाध आवागमन भी होगा। वर्तमान में पन्ना से मडला रोड की मडला घाटी में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है
तथा पन्ना टाईगर रिजर्व का कोर एरिया होने के कारण वन्य प्राणियों के स्वछन्द विचरण में भी बाधा उत्पन्न होती थी तथा दो पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों को वन्य प्राणियों से खतरा भी बना रहता है।
केन्द्रीय परिवहन मंत्री के द्वारा प्रदत्त इस महत्कांक्षी सौगात के लिए सांसद वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है
इसके अलावा सांसद खजुराहो एवं प्रदेशाध्यक्ष मध्यप्रदेश भाजपा विष्णु दत्त शर्मा ने क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण सड़कों को बनाए जाने के लिए भी पत्र प्रदान कर अनुरोध किया है जिनका विवरण इस प्रकार है
1 कालिंजर (उत्तरप्रदेश वार्डर) – अजयगढ़ – पन्ना – अमानगंज – सिमरिया – हटा दमोह – जबेरा – जबलपुर 279 कि.मी. राजकीय राजमार्ग क्र. 55 राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल कर लेख करते हुये श्री शर्मा द्वारा अपने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि उक्त मार्गों को मध्यप्रदेश राजपत्र दिनां क15 सितम्बर 2017 के द्वारा इसे राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राज मार्ग में शामिल किए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है
इसे राष्ट्रीय राज मार्ग के रूप में उन्नयन होकर निर्मित हो जाने से अमानगंज स्थित जे. के. सीमेन्ट प्लांट के बड़े-बड़े वाहनों का निर्वाद आवागमन भी हो सकेगा । एवं वर्तमान में सकरे मार्ग के कारण होने वाले आये दिन दुर्घटनाओं से भी मुक्ति मिल
सकेंगी।
इसके अलावा जबलपुर महानगर से व्हाया दमोह, हटा, पन्ना होते हुये सीधे उत्तर प्रदेश के बड़े नगरों से
सीधा संपर्क हो सकेंगा।
सांसद खजुराहो वी.डी. शर्मा ने एक और पत्र देकर पन्ना जिले की कुछ महात्पवूर्ण सड़कों को केन्द्रीय सडक निधि
से स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।
जिनका विवरण इस प्रकार है
एन. एच. 39 देवेन्द्रनगर से एन. एच. 943 सलेहा तक 23 कि.मी. रोड
एन. एच. 943 सेल्हा से चौमुखनाथ – भितरीमुटमुरू होते हुये सिद्धनाथ तक 15 कि.मी. रोड ।
अमानगंज – गुनौर – सुवंशा (कटन) – गिरवारा- सिमरी मार्ग एन. एच. 94 तक 57 कि.मी. रोड ।
बिसानी – श्यामगिरी – कल्दा – सलेहा व्हाया मेन्हा मार्ग 75 कि.मी. ।
उपरोक्त सभी मार्ग को केन्द्रीय सडक निधि में शामिल कर क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक एवं धार्मिक आस्था के स्थलों को चौडे मार्ग के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्गों से जोडकर निर्वाद आवागमन सुलभ कराने के उद्देश्य से सुलभ किया गया है।
(निज सहायक)
मान. सांसद
लोकसभा क्षेत्र 08 खजुराहो