*जिला कलेक्टर ने जल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य चिंता करना हम सभी की जिम्मेदारी है*
जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने जल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य चिंता करना हम सभी की जिम्मेदारी है*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
जल शक्ति अभियान
कैच द रेन अंतर्गत जल सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित
कल को संवारने के लिए जल को बचाना जरूरी
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला बुरहानपुर में 10 मार्च, 2022/ को जिले में आज खकनार विकासखण्ड अंतर्गत ‘‘जल शक्ति अभियान, कैच द रेन‘‘ अंतर्गत एक दिवसीय जल सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह जल सम्मेलन कार्यक्रम इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, खकनार विकासखण्ड के सदस्यगण, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य की चिंता करते हुए हम सभी की जिम्मेदारी है कि पानी का सदुपयोग करें। जितने पानी की आवश्यकता है, उतने ही पानी का उपयोग करें। बारिश के जल को सहेजने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए कार्य किये जा रहे है। नवीन कार्यो को चिन्हिंत कर कार्ययोजना तैयार करें। इस अवसर पर जल सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित करते हुए पानी की महत्वता पर प्रकाश डाला और पानी बचाने हेतु जागरूक किया।
जल सम्मेलन में इंदौर से जल विशेषज्ञ डॉ.सुनील चतुर्वेदी ने जल की महत्वता बताई तथा पावर पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पानी विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पानी के जल स्तर की चिंता करते हुए सभी नागरिकों को आगे आकर बरसात के जल का संग्रहण करना चाहिए है। जल सम्मेलन में पानी बचाने के लिए उपस्थित्तजनों को शपथ भी दिलाई गई।