Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना कुठला पुलिस की बड़ी कार्यवाही स्विफ्ट कार से 207 लीटर अवैध शराब जब्त एवं दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

थाना कुठला जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना कुठला पुलिस की बड़ी कार्यवाही स्विफ्ट कार से 207 लीटर अवैध शराब जब्त एवं दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)

मध्य प्रदेश जिला कटनी, 5 जून।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार जिले में अवैध नशा कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कुठला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 207 लीटर अवैध देशी शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा यह शराब कार में भरकर पन्ना मोड़ पहुंचाने ले जाई जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 4 जून की रात कुठला थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक MP20ZJ0162) में भारी मात्रा में अवैध शराब ट्रांसपोर्ट नगर की ओर ले जाई जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई।

इसी दौरान पुरैनी मोड़ से आती हुई उक्त कार को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु चालक ने तेज रफ्तार से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और उसमें सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास रजक पिता ओमप्रकाश रजक (उम्र 20 वर्ष, निवासी प्रेमनगर, छात्रावास के पास, थाना एनकेजे) और शुभम उर्फ दीपक सिंह पिता बुद्धू सिंह (उम्र 22 वर्ष, निवासी प्रेमनगर, काली मंदिर के पीछे, थाना एनकेजे) के रूप में हुई। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 20 कार्टूनों में भरी कुल 1,150 पाव देशी व मसाला शराब पाई गई, जिसकी कुल मात्रा 207 लीटर और अनुमानित बाजार मूल्य ₹1,15,000 है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त कार जिसकी कीमत ₹5,00,000 आंकी गई है, उसे भी जब्त किया गया। कुल जप्ती ₹6,15,000 की हुई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब देवराकला से मनु तिवारी (निवासी पन्ना मोड़) एवं रितिक कुंडे (निवासी झर्रा टिकुरिया) के निर्देश पर पन्ना मोड़ पहुँचाने के लिए ले जाई जा रही थी।

इस कार्यवाही को कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

टीम में उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव एवं आरक्षक सतेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, अजय पाठक की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button