कटनी में मां की तलाश करते हुए भटक कर पहुंचा हाथी का बच्चा हाथियों के झुंड को देखकर लोग हुए हैरान
कटनी जिला मध्य प्रदेश

कटनी में मां की तलाश करते हुए भटक कर पहुंचा हाथी का बच्चा हाथियों के झुंड को देखकर लोग हुए हैरान
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत बिलायतकला गांव में गत सुबह एक हाथी के देढ़ साल के बच्चे को देखे जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था
गांव के पास मौजूद हाथी के बच्चे का रेस्क्यू करने आज बांधवगढ़ एवं कटनी का वन अमला मौके पर पहुंचा वन अमले के द्वारा सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को पकड़ा गया और बच्चे को कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर शांत करने के बाद बांधवगढ़ ले जाया गया
रेस्क्यू के संबंध में वन विभाग के डायरेक्टर अमित दुबे ने बताया कि कल बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भटक कर एक हाथी का बच्चा कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र के बिलायतकला गुड़ाकला ग्राम के खेते में पहुंच गया था
जिसके रेस्क्यू के लिए कल से ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क वन विभाग की टीम कटनी वन विभाग की टीम के साथ हाथी के बच्चे को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी
आज बांधवगढ़ नेशनल पार्क से 4 हाथियों को बुलवाया गया और हाथियों को देख खुद ब खुद हाथी का बच्चा पास आ गया और उसे कंट्रोल करने के लिए ट्रेंकुलाइज कर गाड़ी में चढ़ाकर नेशनल पार्क ले जाया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की बांधवगढ़ में मरे हाथियों के साथ यह हाथी का बच्चा रहता था और उनसे से ही बिछड़ गया था और वह कटनी के बांधवगढ़ वन परिक्षेत्र पहुंच गया था