*फिर हुई अनूपपुर की सड़कें बेजुबान गौ माता की खून से लाल कलेक्टर के आदेशों कि हो रही अवहेलना,जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

फिर हुई अनूपपुर की सड़कें बेजुबान गौ माता की खून से लाल
कलेक्टर के आदेशों कि हो रही अवहेलना,जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान
शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रहे हैं खुलकर लापरवाहीओ को सरेआम दिया जा रहा है अंजाम
संवाददाता – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा के आदेशों के बाद भी लापरवाही एवं शक्ति से कदम ना उठाए जाने के कारण आज फिर एक मासूम बेजुबान गाय ट्रक के नीचे कुचली गई लोगों की सहायता से एवं डॉक्टर वी. पी. एस. चौहान उप सचालक पशुपालन विभाग अनूपपुर के द्वारा दूरसंचार के मध्यम से डॉक्टर रूपसिंग धुर्वे एवं डॉक्टर विजय कुमार धूलिया को सूचना दी गई सूचना मिलते दोनो ने गाय की तकलीफ को देखते हुए दोनो डॉक्टर भरी बरसात में आधी रात को करीब 11 बजे आकर गाय को मरहम पट्टी एवं दर्द और इन्फेक्शन की इंजेक्शन लगा कर नगर पालिका अनूपपुर के कर्मचारियों को सूचित किया गया।सुबह होते ही यह बात आम जनता एवं अन्य पत्रकारों के पास तक बात ना पहुंचे इससे पहले गाय को बकेली गौशाला में शिफ्ट कर दिया गया आखिर ऐसी लापरवाहीया कलेक्टर सोनिया मीणा के राज में और कितने दिन होगी कब तक गायों को अपनी खून से सड़कों को लाल करना होगा आज वो लोग कहां हैं जो गाय हमारी माता है ऐसा कहकर वोट मांगने वाले एवं गौ रक्षक के नाम पर अधिकारियों एवं अन्य लोगों से एवं सरकार से शासकीय फंड से पैसा लिया जाता है।