Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*सतना में बेखौफ गुंडागर्दी के साथ रात्रि में महिला पर लाठी एवं डंडे से जानलेवा हमला,सिटी कोतवाली पुलिस दबंगों पर कार्यवाही करने में असमर्थ*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*सतना में बेखौफ गुंडागर्दी के साथ रात्रि में महिला पर लाठी एवं डंडे से जानलेवा हमला,सिटी कोतवाली पुलिस दबंगों पर कार्यवाही करने में असमर्थ*

(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला सतना शहर में पुलिस की इंसानियत खत्म गरीब असहाय लोगों की नहीं की जाती मदद ऐसा ही एक मामला आया सर्किट हाउस में सामने,जहाँ महिला के साथ रात्रि में बेखौफ गुंडागर्दी के साथ बीच सड़क पर पीड़ित महिला के साथ घंटो तक लाठी एवं डंडे से मारपीट करते रहे परन्तु थाना सिटी कोतवाली की को कोई रता पता नहीं रहा घंटो बाद पीड़िता लगभग रात 8 बजे तक लगाती रही न्याय की गुहार लेकिन पुलिस की इंसानियत खत्म होने की वजह से नहीं की गई दबंगों पर कोई कार्यवाही

कहते हैं,की ज़ब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो न्याय मांगने आप किसके पास जाएँगे, ऐसा ही एक वाक्या मध्य प्रदेश के सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पास का है,जहाँ महिला के साथ बीच सड़क पर घंटो तक मारपीट करते रहे परन्तु पुलिस का कोई रता पता नहीं रहा घंटो बाद पीड़िता रात 8 बजे के लगभग सिटी कोतवाली अपनी आप बीती सुनाई परन्तु पुलिस ने बेलगाम अपराधियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की महिला के साथ इतनी खतरनाक मारपीट की गईं है,


बीच सड़क पर घसीटा गया, सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि महिला के भाई बताये जाते हैं,महिला अपने बयान मे बताया की सर्किट हाउस स्थित वो एक छोटी सी चाय की दुकान चलाकर किसी तरह अपनी दो छोटी छोटी बच्चियों का पेट पालती है,परन्तु महिला के भाई और पिता आये दिन मारपीट करते रहते हैं,महिला ने बताया की उसके सामने के तीन दाँत टूट गए,

मुँह से ब्लड निकल रहा है,बावजूद इसके पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की, उल्टा महिला को भला बुरा कहकर बिना मेडिकल किये उसको घऱ लौट जाने को कहा गया,रात्रि 10:30 पर महिला का फोन मानवाधिकार आयोग के मुख्य सचिव-आशीष गुप्ता जी के पास आया तब तत्काल बिना देरी किये हुए आशीष गुप्ता जी ने 108 एम्बुलेंस को फोन करके महिला के घऱ भेजा और आनन-फानन में सतना के जिला अस्पताल में बीती रात लाया गया,महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है,निश्चित रूप से पुलिस प्रशासन की अत्यंत घोर लापरवाही सामने आई है,खैर सतना का तो भगवान ही मालिक है,

Related Articles

Back to top button