*अमरकंटक तिराहे में मृत मिला मैना पक्षी, जांच के लिए भेजा गया भोपाल* 👈
जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश

👉 *स्लग* 👈
👉👈
👉 *अमरकंटक तिराहे में मृत मिला मैना पक्षी, जांच के लिए भेजा गया भोपाल* 👈
👉 *अनूपपुर में मैना पक्षी की संदिग्ध मौत* 👈
👉 *शव परीक्षण हेतु भेजा गया भोपाल* 👈
👉 *एंकर* 👈
अनूपपुर :- बर्ड फ्लू की खबरों के बीच जिला मुख्यालय अनूपपुर में मैना पक्षी के संदिग्ध मौत से लोग हतप्रभ हैं। इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गयी। जिसके बाद पक्षी के शव को परीक्षण के लिये पूरी सावधानी के साथ भोपाल भेज दिया गया है।
अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 13 अमरकंटक चौक के पास दोपहर लगभग एक बजे मैना पक्षी अचानक मृत अवस्था में एक दुकान के सामने देखी गयी। पार्षद ब्रजेन्द्र पाल ने सावधानी बरतते हुए लोगों को उससे दूर रखा। इसकी सूचना जिला प्रशासन तथा उप संचालक , पशु चिकित्सा विभाग को दी गयी। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पशु चिकित्सा विभाग के लोगों ने पक्षी के शव को परीक्षण के लिये भोपाल भेज दिया । पक्षी की मौत का कारण परीक्षण उपरांत पता चल सकेगा।
👉 *रिपोर्टर :- शहडोल संभाग से संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट* 👈