Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजनीतिराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

थाना कुठला पुलिस ने लड़कियों को फँसाकर रकम एठने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को किया गिरफ्तार

कटनी जिला मध्य प्रदेश

थाना कुठला पुलिस ने लड़कियों को फँसाकर रकम एठने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को किया गिरफ्तार

(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबरें)

मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत थाना कुठला पुलिस ने आज

दिनांक 30/10/2025

शिकारी खुद बन गये शिकार

लड़कियों के माध्यम से फँसाकर रकम एठने वाले गिरोह के 10 सदस्य कुठला पुलिस की गिरफ्त में

(कुछ घण्टे में ही सभी आरोपी धराए, पूरी रकम बरामद,आरोपी गए जेल)

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा समाज को भय मुक्त एवं निर्बाध जीवन यापन का वातावरण देने बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है ।

निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को कुठला पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज थाना कुठला में आवेदक प्रियेश अग्रवाल पिता केदार प्रसाद अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी सेन्ट्रल बैंक के पास बरही, थाना बरही, जिला कटनी के द्वारा लिखित शिकायत दी गई

दिनांक 29/10/2025 को शाम लगभग 4 बजे उसने एक पूर्व परिचित महिला नेहा से किसी लड़की से मिलने के लिए फोन पर बात की थी उसके कुछ समय बाद नेहा की सहयोगी पूजा चौधरी का आवेदक के पास फोन आया,

जिसने मिलने हेतु आवेदक को लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्मन ढाबा के सामने बुलाया तब शाम लगभग 6:30 बजे आवेदक वहाँ पहुँचा, तो नेहा, पूजा चौधरी, भूमि गर्ग और गीतांजली श्रीवास्तव नामक चार लड़कियाँ/ महिलाएँ वहाँ मौजूद थी ।

नेहा द्वारा कमरे की चाबी हरान नामक युवक से मँगवाकर कमरे का ताला खुलवाया एवं आवेदक व एक लड़की भूमि गर्ग को कमरे में भेज दिया, थोड़ी ही देर में हरान अपने साथियों मोनू उर्फ शाहिल, अनिकेत, शिवम, समीर मलिक व समीर खान के साथ कमरे के अन्दर घुस आये और दोनों की फोटो खींच लिए और उक्त फोटो को वायरल कर बदनाम कर देने की धमकियाँ देने लगे अन्यथा रुपये की माँग करने लगे आवेदक द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसका मोबाइल ले लिया और पासवर्ड पूछने लगे, मना करने पर गला दबाकर मार डालने की धमकी दी गई ।

डर के कारण आवेदक ने पासवर्ड बताया, जिसके बाद आरोपी मोनू उर्फ शाहिल सेन ने उसके बैंक खाते से 90,000/- की राशि गीतांजली के खाते में ट्रांसफर कर ली, साथ ही आवेदक की जेब में रखे 3,000/- नकद और मोबाइल लेकर मौके से लड़कियों सहित फरार हो गए ।

जिसकी रिपोर्ट पर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल कार्यवाही की गई ।

तत्काल पुलिस कार्रवाई: घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी कुठला द्वारा अपने निर्देशन में पुलिस टीम के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए परम्परागत मुखबिर तन्त्र एवं नवीनतम तकनीकी का प्रयोग करते हुए कुछ घण्टों के अन्दर ही सभी आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया तथा उनके कब्जे से ऐठी गई

पूरी रकम 93,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 4 नग मोबाइल फोन जप्त करते हुए गिरोह में शामिल 6 पुरुष आरोपी एवं 4 महिला आरोपियों सहित कुल 10 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

यह कृत्य न केवल आपराधिक है बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है।

थाना कुठला द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो ।

गिरफ्तार आरोपियों के नामः (1). साहिल सेन पिता जगदेव सेन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पिलौंजी थाना कुठला, (2). हरान खान पिता गुलाब खान उम्र 20 वर्ष निवासी लमतरा, (3). शिवम कुशवाहा पिता स्व. प्रकाश कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी पुरैनी थाना कुठला, (4). छोटू उर्फ अनिकेत यादव पिता सुदामा यादव उम्र 20 वर्ष निवासी लमतरा फाटक के पास थाना कुठला, (5). समीर मलिक पिता अब्दुल सत्तार उम्र 26 वर्ष निवासी प्रेमनगर थाना NKJ, (6). समीर खान पिता मुश्ताक खान उम्र 20 वर्ष निवासी लमतरा पावर हाउस के पास थाना कुठला, (7). नेहा सिहोते पति जितेंद्र सिहोते उम्र 38 वर्ष निवासी रोशन नगर थाना NKJ, (8). गीतांजलि श्रीवास्तव पिता स्व. विशाल श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष निवासी माधवनगर थाना माधव नगर, (9). पूजा चौधरी पति विकास चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी प्रेमनगर थाना NKJ, (10). भूमि गर्ग पिता हरिओम गर्ग उम्र 18½ वर्ष निवासी द्वारका सिटी थाना माधव नगर जिला कटनी

आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड आरोपी हरान खान के विरुद्ध पूर्व से थाना कुठला में 3 अपराध पंजीबद्ध, मोनू उर्फ साहिल सेन के विरुद्ध 1 अपराध, समीर खान के विरुद्ध 2 अपराध पंजीबद्ध है ।

विशेष भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई

जिसमें उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सौरभ सोनी, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, राहुल सिंह, नन्दकिशोर अहिरवार, राहुल मिश्रा, सुनील पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक सविता तिवारी, आरक्षक मनोज सिंह, अजय पाठक, हर्षुल मिश्रा, शिशिर पाण्डेय, महिला आरक्षक दिव्या तिवारी एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button