*ओला बर्फ से कलाकार ने बना दिया शिवलिंग, तूफान बारिश और ओला से तबाह*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

ओला बर्फ से कलाकार ने बना दिया शिवलिंग, तूफान बारिश और ओला से तबाह
अनूपपुर
आपने बहुत सारे शिवलिंग देखे होंगे मगर ओला से बना शिवलिंग शायद ही देखे होंगे सोशल मीडिया में शाम को एक ओले की शिवलिंग की फ़ोटो काफी वायरल हो रही है ये किसने बनाया इसकी सच्चाई पता लगाने का प्रयास किया गया मगर पता नही चल पाया हमारे देश मे एक से एक कलाकार मौजूद हैं बीते दिन शुक्रवार को जब अनूपपुर जिले ओलावृष्टि हुई उस समय एक कलाकार ने ओला से भगवान शंकर जी की शिवलिंग बना के एक बहुत ही अद्भुत कार्य किया ऐसे कलाकारों की प्रशंसा जितनी कि जाए कम है ऐसे लोग समय का सही सदुपयोग करना जानते हैं।
दिन शुक्रवार दिनांक 7 मई 2021 को अनूपपुर जिला मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्रों में बहुत तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई और काफी बड़े बड़े ओले भी पड़े। दोपहर के लगभग 3 बजे अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलाबृष्टि हुई 10 मिनट तक आंधी तूफान, बारिश और ओला ने काफी तबाही मचाई लोगो के छप्पर उड़ गए, पेड़ उखड़ गए, खड़े मोटरसाइकिल गिर गए, चारपहिया वाहनों के कांच टूट गए, बिजली के तार टूट गए, अमलाई अनूपपुर रेल लाइन में एक पेड़ गिरने के कारण ट्रेनों का आवागमन ठप्प पड़ गया कई जगह सड़क मार्ग भी पेड़ो के डाली गिरने से बंद हुआ है पेड़ पौधों को भी नुकसान हुआ है 3 घंटे से बिजली बंद है किसानों को काफी नुकसान हुआ है खेत खलियानो मे रखी फसल सहित सब्जी पूरी तरह तबाह हो गयी सोसायटी के रखे किसानो के गेहू खराब हो गये हैं मतलब देखा जाए तो चारो तरफ नुकसान ही नुकसान एक तरफ लोगो के ऊपर कोरोना की मार दूसरी तरफ भगवान इंद्र देव की मार क्या होने वाला हैं किसी के समझ मे नही आ रहा है। भगवान लोगो की कितनी परीक्षा लेने वाला है।