*प्रदेश व्यापी लाडली लक्ष्मी उत्सव 8 मई को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*प्रदेश व्यापी लाडली लक्ष्मी उत्सव 8 मई को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित*
(पढ़िए पूरी खबर मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 7 मई 2022/को राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रदेश भर की 42 लाख से अधिक लाडली बेटियों और उनके अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर 8 मई को प्रदेशव्यापी लाडली उत्सव मनाया जा रहा है।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड से सायं 7 बजे प्रदेशभर की लाडली लक्ष्मी बेटियां. उनके अभिभावकों और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही सभी जिला. जनपद. नगरीय निकाय. ग्राम पंचायत. ग्राम एवं आगनवाड़ी स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव के कार्यक्रम होंगे। और इनमें मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा जाएगा
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले से ग्राम स्तर तक लाडली लक्ष्मी उत्सव के आयोजन की सुचारू व्यवस्था की गई है। जिला स्तर पर नगर निगम क्षेत्र सतना में चार स्थानों चौपाटी सिविल लाइन. टाउन हॉल सिमरिया चौक. कृषि उपज मंडी और रामलीला मैदान सिटी कोतवाली में 8 मई के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गई है। जिले में अब तक पंजीकृत 1 लाख 23 हजार 908 लाडली लक्ष्मी बेटियों को कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है। लाडली उत्सव के दौरान 8 मई को मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन के साथ बालिका अधिकार. साइबर सुरक्षा. स्वच्छता व पोषण एवं कैरियर काउंसलिंग की गतिविधियां भी होंगी । राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण 8 मई को शाम 7 बजे से जिला. जनपद. नगरीय निकाय. ग्राम पंचायत. ग्राम और वार्ड स्तर पर भी दिखाया जाएगा। सोशल मीडिया की लिंक और फेसबुक . ट्विटर पर भी सीधा प्रसारण उपलब्ध होगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने 8 मई को मनाए जा रहे लाडली लक्ष्मी उत्सव में जिले के सभी लाडली लक्ष्मी बेटियां उनके अभिभावकों एवं आमजनों से सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।