*अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में आज महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे डॉक्टरों की घोर लापरवाही पाई गई*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *स्वास्थ्य विभाग के नसबंदी शिविर में बड़ी लापरवाही 11 से रात 8 बजे तक महिलाये करती रही इंतजार सर्जन लापता* 👈
👉 *रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर के साथ जिला ब्यूरो अविनाश दुबे की रिपोर्ट* 👈
👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈
👉 अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ 👈
अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में आज महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे बडी लापरवाही देखने को मिली हैं बताया जा जा रहा है
कि पुष्पराजगढ़ स्वास्थ शिविर में जगह-जगह से दूर दराज से लोग नसबंदी कराने आए हुए हैं आज दिनांक 21 दिसंबर को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था
नसबंदी की शुरुआत सुबह 11:00 बजे से होना बताया गया था लेकिन रात 8:00 बज गए अभी तक सर्जन का पता नहीं है
आखिर क्यों ऐसी लापरवाही बरती जा रही है दूरदराज से आए महिलाएं जिनके नसबंदी होनी है उन्हें शाम 4:00 बजे से ही इंजेक्शन दे दिया गया है जिसका असर लगभग समाप्त हो चुका है जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके अभिभावकों का बुरा हाल है बच्चे मां के लिए तड़प रहे हैं
उधर महिलाओं को कंपोज का इंजेक्शन लगा दिया गया है जिसेसे वह बच्चों को अपना स्तनपान भी नहीं करा सकती जिस कारण बच्चे रोते बिलखते पड़े हुए हैं
महिलाओं के घरवाले और बच्चे दिनभर से भूखे प्यासे भटकते रहे जिनकी सुनने वाला कोई नही है ऐसी लापरवाही प्रशासन कैसे कर सकता हैं
ये सोचने का विषय है मगर किसी के कान में जूं तक नही रेंगी अधिकारी नेता सबको जानकारी होने के बाद भी कुछ नही कर सके अगर स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था नही पाती तो ऐसे दिखाने वाले शासकीय आयोजन ही क्यू करती हैं
गरीबो के साथ इस तरह का बर्ताव अच्छा नही है स्वास्थ्य विभाग मात्र खानापूर्ति करके अपना कोरम पूरा कर लेता है।
👉 *इनका कहना है* 👈
डॉक्टर 10 मिनिट में पहुँच रहे होंगे
👉 *बी डी सोनवानी सी एच एम ओ अनूपपुर* 👈