*प्रादेशिक यूथ महापंचायत में शामिल होने वाले युवाओं को कलेक्टर अनुराग वर्मा की शुभकामनायें*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*प्रादेशिक यूथ महापंचायत में शामिल होने वाले युवाओं को कलेक्टर अनुराग वर्मा की शुभकामनायें*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 21 जुलाई 2022 को जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 23-24 जुलाई को भोपाल में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय यूथ महापंचायत के लिये जिले से चयनित युवाओं को शुभकामनायें दी हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह यूथ महापंचायत युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। सभी अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते हुए आगे बढ़े।
असफलता पर निराश न हों। सरकार का प्रयास है कि आपकी प्रतिभाओं को मंच मिले और विकास में युवा विचार दृष्टि प्रगति के सोपानों को तय करेगी। इस युवा पंचायत के माध्यम से युवाओं की प्रतिभाओं में निखार आयेगा और उनमें एक बेहतर दृष्टिकोण का निर्माण होगा।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती के अवसर पर 23-24 जुलाई को राज्य स्तर पर युवा पंचायत का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिये सतना जिले से विभिन्न क्षेत्रों में परख रखने वालों युवाओं को चयनित किया गया है। इनमें शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के कृष्ण मुरारी त्रिपाठी, विवेकानंद कॉलेज मैहर की अदिति निगम, नेहरु युवा केंद्र के हर्षदीप गौतम, शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना की श्रद्धा पाठक, शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन के अमर सिंह बघेल, एकेएस यूनिवर्सिटी के प्रतीक निगम, शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना की अर्चना कुशवाहा, श्री रामाकृष्णा कॉलेज के विकास पांडेय, विवेकानंद कॉलेज मैहर के दीपक वर्मा और शासकीय जलद् त्रिमूति महाविद्यालय नागौद के दीपांशु कुशवाहा के नाम शामिल है।