*जिला कलेक्ट्रेट सभागार में रोजगार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व*
सतना जिला मध्यप्रदेश

*जिला कलेक्ट्रेट सभागार में रोजगार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना 25 अगस्त 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरुप प्रदेश के युवाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त 2022 को आयोजित होगा। सतना जिले में जिला स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम 27 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने रोजगार दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। इसके अनुसार आयुक्त नगर निगम राजेश शाही संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार सीएमएचओ डॉ अशोक अवधियों को कार्यक्रम स्थल पर मास्क, सैनिटाईजर के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी नियुक्त करने, प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी को मंच व्यवस्था और युवाओं नियुक्ति पत्र प्रदान करने, एलडीएम एपी सिंह को समस्त बैंकों से समन्वय कर बैंकवार सूची तैयार करते हुये डमी चेक तैयार और वितरण का डाटा संग्रहित करने का दायित्व सौंपा गया है।
जबकि उप संचालक उद्यानिकी नारायण सिंह कुशवाह को मंच की साज-सज्जा, परियोजना अधिकारी गौरव शर्मा को मंच संचालन, प्रबंधक एनआईसी योगेश तिवारी को लाइव प्रसारण की व्यवस्था तथा सहायक प्रबंधक उद्योग केंद्र को सहायक नोडल और नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया है।