जिला कलेक्टर ने वर्षा एवं संभावित बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने वर्षा एवं संभावित बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस. ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मध्य प्रदेश जिला सतना आगामी वर्षा ऋतु के दौरान संभावित अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूर्व तैयारी संबंधी बैठक सोमवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस. ने की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे, नगर निगम आयुक्त श्री शेर सिंह मीना सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत शांडिल्य, एडिशनल एसपी श्री शिवेश सिंह सहित जिले के विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए
समुचित कार्ययोजना सामग्री भंडारण सुरक्षित स्थलों की पहचान, राहत शिविरों की व्यवस्था, तथा संचार साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों की सूची अपडेट करने, नालों की सफाई, तथा बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनहानि रोकना एवं त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करना है,
इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण के लिए रैपिड रिस्पांस टीमों के गठन,नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, तथा समयबद्ध समीक्षा की भी जिम्मेदारी सौंपी गई।
यह बैठक मध्यप्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार संचालित आपदा प्रबंधन तैयारियों की श्रृंखला का हिस्सा थी।