*ABVP के कार्यक्रम में प्राचार्य विक्रम सिंह किया शासकीय सम्पत्ति का दुरूयोग NSUI ने किया विरोध*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

ABVP के कार्यक्रम में प्राचार्य विक्रम सिंह किया शासकीय सम्पत्ति का दुरूयोग NSUI ने किया विरोध !
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ अनुपपूर जिला से ब्यूरो चीफ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट
अनूपपुर
दिन गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला अनूपपुर के जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृव में दर्जनों छात्र शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा !
संजय सोनी ने कहा कि महाविद्यालय की शासकीय सम्पत्ति वीआईपी कुर्सियां, सोफ़ा एवं अन्य सामग्री एबीवीपी के राजनैतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय की शासकीय सामग्री का भेजा जानना नियम विरुद्ध है एबीवीपी एक राजनैतिक दल है आज हम प्रभारी प्राचार्य डॉ जे.के. संत से मिल कर आपत्ति जताई है महाविद्यालय से जो सामग्री एबीवीपी के कार्यक्रम में भेजा गया है वह किसके आदेश से भेजा गया है एवं पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास को महाविद्यालय के छात्रों से खाली करा कर एबीवीपी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को दिया जिससे छात्रावासी छात्र दर दर भटक रहे हैं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इस बात का कड़ा विरोध करेगी ! मुख्य रूप से उपस्थित रहे! जिला महासचिव सचिन पटेल, यस पटेल, ओम उपाध्याय, शुभम चटर्जी, देवमनी कोल, आदित्य राठौर, कृष्णा राठौर आदि !