*शहडोल में होने वाले राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ स्थगित, कोविड – 19 के बढ़ते प्रभाव के कारण रोका गया होने वाला खेल*
शहडोल/ अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

शहडोल में होने वाले राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ स्थगित, कोविड – 19 के बढ़ते प्रभाव के कारण रोका गया होने वाला खेल
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/अनूपपुर
आप सभी को अत्यंत खेद के साथ सुचित किया जाता है की स्वामी विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस के अवसर पर अदम्य युवा सेवा समिति व अदम्य खेल अकादमी गोरतरा,शहडोल (म•प्र•) के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस बार भी राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़ आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल मे किया जाना था जिसे कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण स्थगित कर दिया गया है।अभी तक कार्यक्रम की तैयारी 90% हो चुकी है लेकिन बीते दिनों समिति के सभी संरक्षक पदाधिकारी बैठक किए और कार्यक्रम को स्थगित कर दी गई है बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित की है
गणतंत्र दौड नहीं किया जाएगा कार्यक्रम में कुल 11 जिलों के प्रतिभागियों ने पंजीयन कराए थे जिसमें से 440 युवक -युवती आने वाले थे कोविड-19 देखते हुए इस कार्यक्रम को आगे की ओर रखा गया।यह गणतंत्र दौड़ जनवरी में नहीं किया जाएगा कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन करेंगे।
इसी प्रकार की जानकारी धावक या धाविका को लेना हो तो संपर्क नंबर
भीमसेन यादव – 7803908324 एवं श्रीकांत यादव – 9644155360 पर सम्पर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।