भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने कोटवार सम्मेलन में प्रदेश के कोटवारों को बड़ी दी सौगातें
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने कोटवार सम्मेलन में प्रदेश के कोटवारों को बड़ी दी सौगातें
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोटवारों के मानदेय में हर साल ₹500 की वृद्धि होगी।
ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं है, उनका मानदेय ₹4,000 से बढ़ाकर ₹8,000 किया जाएगा।
तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 किया जाएगा।
साढ़े 7 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹600 से बढ़ाकर ₹1200 किया जाएगा।
10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को न्यूनतम मानदेय ₹1000 दिया जाएगा।
कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी।
हर कोटवार को सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए प्रतिमाह पैसा शासन देगा।
कोटवार परिवारों की हर बहन को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।