Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

संभागीय कमिश्नर बी.एस. जामोद ने सभी जिलों में हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य समयसीमा में करें पूरा

रीवा जिला मध्य प्रदेश

संभागीय कमिश्नर बी.एस. जामोद ने सभी जिलों में हर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य समयसीमा में करें पूरा

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश रीवा कमिश्नर बी.एस. जामोद
जल निगम अंतर्गत सभी कार्यों को समानांतर रूप से संचालित करने के निर्देश

सतना, 4 अगस्त 2025/ रीवा संभाग के आयुक्त श्री बी.एस. जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि हर घर तक नल से जल पहुंचाने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की महत्वाकांक्षी योजना को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।

कमिश्नर ने कहा कि योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने, इंटेक वेल, पंपिंग स्टेशन, टंकी निर्माण, जलशोधन संयंत्र, क्लियर वाटर पंपिंग जैसे सभी कार्य एक साथ समानांतर रूप से संचालित हों ताकि जनवरी 2026 तक लक्ष्य की प्राप्ति संभव हो। यदि किसी स्तर पर कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो उसकी त्वरित जानकारी दें ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

जल कर वसूली में ग्राम पंचायत का सहयोग जरूरी

श्री जामोद ने कहा कि जिन गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू हो चुकी है, वहां जल कर वसूली ग्राम पंचायत के सहयोग से की जाए तथा जल उपभोक्ताओं से निरंतर संवाद बनाए रखें। किसी भी प्रकार की शिकायत पर तात्कालिक समाधान हो। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, और स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता लेकर संचालन, संधारण व जल कर वसूली की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाया जाए।

जल बचाओ के लिए जागरूकता अभियान चलाएं

कमिश्नर ने कहा कि आमजन को जल संरक्षण और नलजल योजना के जल के दुरुपयोग से बचने के लिए जागरूक किया जाए। पंप से पानी खींचने या अनावश्यक बहाव की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सघन जनजागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि आईएसए (Implementation Support Agency) के माध्यम से सकारात्मक वातावरण बनाते हुए लोग स्वयं आगे आकर योजना से जुड़ें, जल कनेक्शन लें और नियमित जल कर जमा करें।

वन क्षेत्र की अनुमति मिलते ही कार्य प्रारंभ करें

उन्होंने यह भी कहा कि वन क्षेत्र में आने वाले कार्यों को आवश्यक अनुमति मिलते ही तुरंत प्रारंभ किया जाए। बैठक में उन्होंने ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित कर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

जिलावार प्रगति की समीक्षा

बैठक में पाइपलाइन बिछाने, टंकी, WTP (Water Treatment Plant), इंटेक वेल व अन्य संरचनाओं की जिलावार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त श्री सुदेश मालवीय, जल जीवन मिशन के जिला प्रबंधक श्री चित्रांशु, सीधी के श्री नीरव अग्रवाल, सतना के श्री विवेक कुमार, सिंगरौली के श्री पंकज बाघवानी, प्रबंधक जन सहभागिता डॉ. एन.के. पचौरी, मिशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, निर्माण एजेंसियों व आईएसए के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button