रुदावल स्टेट हाईवे खेरिया चौराहे के पास कार की जोरदार टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत लोगों में मचा हड़कंप
जिला भरतपुर राजस्थान

रुदावल स्टेट हाईवे खेरिया चौराहे के पास कार की जोरदार टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत लोगों में मचा हड़कंप
(पढिए जिला भरतपुर ब्यूरो चीफ विक्रम सिंह की खास खबर)
राजस्थान जिला भरतपुर के अंतर्गत बयाना में रुदावल स्टेट हाईवे के खेरिया मोड़ चौराहे पर बेकाबू तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक चालक अजय नट (25) पुत्र सुंदर निवासी गांव खेरिया (रुदावल) की मृत्यु हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद कार ने पांच पलटे खाए। वहीं बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक अजय नट, बाइक से अपने गांव खेरिया आ रहा था।
इसी दौरान खेरिया मोड़ चौराहे पर रुदावल की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने अजय की बाइक में टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्क्युरी में रखवाया। जिसका सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।