*राज्य सरकार ने ग्रामीण नल जल योजनाओं के तहत पाली विकासखण्ड की 7 ग्राम पंचायतों में मिली प्रषासकीय स्वीकृति*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*राज्य सरकार ने ग्रामीण नल जल योजनाओं के तहत पाली विकासखण्ड की 7 ग्राम पंचायतों में मिली प्रषासकीय स्वीकृति*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ, जिला उमरिया क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला उमरिया – राज्य शासन द्वारा विभिन्न जिलों सहित उमरिया जिले के पाली विकासखण्ड के 7 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं एवं समूह जल प्रदाय योजनाओं की रेट्रोफिटिंग , रिवाईज्ड, नवीन, जीर्णोद्धार, योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
पाली विकासखण्ड की जिन 7 ग्राम पंचायतों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें ग्राम पंचायत मालाचुआ, ओदरी, खिचकिड़ी, चौरी, बरहाई, करकटी, हथपुरा शामिल है।
नल जल योजनाओ का क्रियान्वयन जल जीवन मिशन के मापदण्डों एवं दिशा निर्देशों के अनुसार किया जाने , विस्तृत सर्वेक्षण उपरांत डिजाईन , ड्रांईंग तैयार कर कराये जाने तथा योजना पर होने वाले व्यय के स्वीकृत राशि तक सीमित रखे जाने के निर्देश दिए गए है।