थाना बरही पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ की ताबडतोड कार्यवाही
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

थाना बरही पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ की ताबडतोड कार्यवाही
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया महोदय कटनी व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री कृष्णपाल सिंह महोदय के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बरही के नेतृत्व में अवैध शराब बैचने वालों के विरूद्ध अलग अलग स्थानों में टीम गठित कर की गयी ताबडतोड कार्यवाही
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियों को लगातार अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में आज दिनांक 15.01.2025 को थाना बरही में थाना प्रभारी बरही श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व म टीम गठित कर अलग अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया जिसके फलस्वरूप थाना बरही में आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 07 प्रकरण दर्ज किये गये जिनसे कुल 50 लीटर देशी प्लेन शराब एवं कच्ची महुंआ शराब कुल कीमत 22,910 रूपयें की अवैध रुप से शराब बेचते एवं रखें मिलने पर जप्त कर आबकारी अधि. के तहत कार्यवाही की गयी है । एवं दो आरोपियों के विरुद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।एवं सभी आरोपियों को हिदायत देकर समझाइश भी दी गई कि अगर भविष्य में उनके द्वारा अवैध शराब बेचने का काम बंद नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
1 ग्राम दरौडी में आरोपी अनुज पाल पिता दरसू पाल उम्र 28 साल निवासी दरौडी थाना बरही जिला कटनी का अवैध रुप से 07 पाव देशी प्लेन शराब 06 पांव देशी मसाला शराब अंग्रेजी गोवा शराब 14 पाओ ,बियर किंगफिशर केन 06 ,बियर पावर केन 11 जो कुल कीमत 5670 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है
02 ग्राम दरोडी में आरोपी शिवकुमार पूरा रामदास पटेल उम्र 28 साल निवासी द्दौरोडी थाना बरही जिला कटनी का अवैध रुप से 38 पाव देशी प्लेन शराब देशी मसाला शराब 12 पाओ ,अंग्रेजी गोवा शराब 12 पाओ ,बियर किंगफिशर 06,बियर प्रेसिडेंट 5000 06नग जो कीमत कुल 8840 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
03 ग्राम कोटेश्वर में आरोपी पुरुषोत्तम यादव पिता विश्राम यादव 45साल निवासी कुटेश्वर थाना बरही जिला कटनी का अवैध रुप से 12 पाओ देशी प्लेन शराब कीमत 1200 रूपये की रखे मिलने पर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
04 ग्राम खितौली में आरोपी संजय बैन पिता कैलाश बैन उम्र 21 साल निवासी खितौली थाना बरही जिला कटनी का अवैध रुप 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमत 1000 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
05 ग्राम बुजबुजा में आरोपी शिवदयाल कॉल पिता राकेश कोल उम्र 21 साल निवासी बुजबुजा थाना बरही जिला कटनी का अवैध रुप से 21 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 2100 रूपए रखे मिलने पर जप्त करआबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
06 ग्राम करौंदी कला में आरोपी प्रदीप पटेल पिता अमरनाथ पटेल उम्र 24 साल निवासी करौंदी कला थाना बरही जिला कटनी का अवैध रुप से 21 पाव देशी प्लेन शराब कीमत 2100 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
07. ग्राम बुजबुजा में आरोपी संजय यादव पिता राजेंद्र प्रसाद यादव उम्र 24 साल निवासी बुजबुजा का अवैध रुप से 16 पाओ देशी प्लेन शराब ,04 पाओ देशी मसाला शराब कीमत 2000 रुपये की रखे मिलने पर जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी.विनोदकांत सिंह उप निरी.के.के.पटैल चौकी प्रभारी खितौली उप निरी. शैलेन्द्र सिंह सेंगर सउनि.देवानंद शर्मा प्र.आर. 374 सतीश हल्दकार , प्र आर 219 अजय पाठक, प्र आर उदय पाल सिंह,आर सुनील मरकाम ,आर विवेक श्रीवास्तव आर सोनू लाल आमो,की कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।