*नगर पालिका बिजुरी क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड 07 08 में मुख्य मार्ग कि दुर्दशा को देख अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने के संबंध में नगरवासी द्वारा एस डी एम को सौपा गया ज्ञापन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

नगर पालिका बिजुरी क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड 07 08 में मुख्य मार्ग कि दुर्दशा को देख अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने के संबंध में नगरवासी द्वारा एस डी एम को सौपा गया ज्ञापन
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/बिजुरी
वार्ड 07 08 में नगर पालिका परिषद बिजुरी के दलदल तिरह के बिजुरी मुख्य मार्ग एवं कपिलधारा कॉलोनी मुख्य मार्ग में कोयला की भारी होने के कारण रोड गहरे गड्डी में तबदील हो गई है कई जगह बड़े बड़े गड्ढे होने से गड्ढों में गाड़ियां फसने से आ रही परेशानी साथ ही दूषित पानी गड्ढों में भरा रहता है जिससे कई प्रकार की बीमारियों उत्पन्न हो रही है एवं छोटी पहिया वाहन आये दिन दुर्घटना घटित हो रही हैं कई बार नगर पालिका कार्यालय अनुविभागीय तहसीलदार नायब तहसीलदार कालरी प्रबंधन को लिखित शिकायतों एवं 181 में की गई शिकायतों के बाद भी सड़क एवं नाली की समस्या जस की तस है। जिससे इस इस गड्ढा युक्त सड़क से गुजरना आम जनमानस के लिये दूभर हो चुका है जबकि यह मुख्य मार्ग होते हुये बिजुरी सामुदायिक केन्द्र रेल्वे स्टेशन जाने का एक मुख्य मार्ग है।

कई बार दी गई शिकायतों के बाद भी संतुष्ट निराकरण न होने से वार्ड वार्ड वासी शांति पूर्ण अनिस्थित कालीन दिनांक 14.03.2022 दिन सोमवार को बिजुरी दलदल मुख्य मार्ग पार्ड नं 07 08 को चक्का जाम करने पर विवश हो चुके हैं जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी कॉलरी प्रबंधक व नगर पालिका की होगी।




