*ग्राम पंचायत पड़रिया में कराया जा रहा साफ – सफाई का कार्य*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

ग्राम पंचायत पड़रिया में कराया जा रहा साफ – सफाई का कार्य
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
जैतहरी/ जिला अनूपपुर के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत व स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर 12 और 13 में साफ – सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच भूपेंद्र सिंह एवं सचिव रमाकांत तिवारी के कुशल मार्गदर्शन व युवा पत्रकार एवं समाजसेवी संभागीय ब्यूरो चीफ संभाग – शहडोल के चंद्रभान सिंह राठौर के साथ ही पत्रकार विकास सिंह राठौर के सहयोग से जनसेवा भाव को रखते हुए ग्राम पंचायत में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में साफ – सफाई के साथ
मुख्यमंत्री जनसंपर्क योजना के तहत योजनाओं के बारे में भी बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लक्ष्यों को पूर्ण कराने कि कड़ी में जागरूकता फैलाने का कुशल कार्य किया जा रहा है। सचिव रमाकांत तिवारी का मानना है कि कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे इसके लिए सचिव रामाकांत तिवारी के द्वारा सभी वार्डो का औचक निरीक्षण करके पंचों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि वह अपने – अपने वार्डों में स्वच्छता बनाएं रखने में विशेष जोर दें।साफ-सफाई हमारे गांव को बेहतर बनाता है।
इसी क्रम में वार्ड नं 13 के पंच के द्वारा घर – घर जाकर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है और साफ – सफाई को लेकर भी जागरूकता फैलाई जा रही है। पंच का मानना है कि साफ – सफाई जीवन में एक महत्वपूर्ण कार्य है और जीवन में अहम हिस्सा है जोकि हमें स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाती है।
वार्ड नंबर 13 के पंच लोकनाथ भरिया के साथ ही ग्राम चोई के वार्ड नंबर 12 के पंच द्वारा भी अपने वार्ड में ग्रामीणों के सहयोग से साफ – सफाई का कार्य किया गया। वार्ड नंबर 12 के पंच अमर भरिया ने भी ग्रामीणों और वार्ड वासियों को जागरुक किया।