लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने चौरसिया समाज के प्रतिभावान बच्चों और वरिष्ठजनों को किया सम्मानित
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने चौरसिया समाज के प्रतिभावान बच्चों और वरिष्ठजनों को किया सम्मानित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
समाज के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को मिला “समाज रत्न” सम्मान
विस्तारित व संशोधित समाचार पत्र हेतु मैटर:
मध्य प्रदेश भोपाल, 3 अगस्त।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज राजधानी भोपाल स्थित मानस भवन में आयोजित “37वें चौरसिया प्रतिभा सम्मान समारोह” का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में उन्होंने चौरसिया समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों, मेधावी युवाओं तथा समाज के प्रतिष्ठित वरिष्ठजनों को “समाज रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया।
समारोह के दौरान अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह ने चौरसिया समाज की एकजुटता, अनुशासन और सामाजिक सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है, बल्कि शिक्षा, राजनीति, प्रशासन, विज्ञान, कला एवं व्यापार जैसे विविध क्षेत्रों में भी निरंतर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज के ऐसे समारोह युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाले होते हैं, जो उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और समाज तथा राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
श्री सिंह ने उन सभी बच्चों और युवाओं को शुभकामनाएँ दीं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से समाज को गौरवान्वित किया।
मंत्री श्री राकेश सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि समाज की प्रतिभाओं को उचित मंच और प्रोत्साहन मिलना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे आगे चलकर देश और प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उन्होंने आयोजकों को भी इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, जो समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी को दिशा देने में सहायक है।
समारोह में बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही। सभी ने इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण बताया। सम्मान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और वरिष्ठजनों के चेहरे पर खुशी और गर्व की झलक स्पष्ट रूप से देखी जा सकती थी।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया,
जिससे समाज में सकारात्मक संदेश गया कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी ऊँचाइयाँ प्राप्त की जा सकती हैं।