*जिला पंचायत सीईओ ने पुष्पराजगढ़ के विभिन्न कोविड टीकाकरण केन्द्रों, उचित मूल्य दुकान, आंगनबाड़ी व मनरेगा कार्य का लिया जायजा*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सीईओ ने पुष्पराजगढ़ के विभिन्न कोविड टीकाकरण केन्द्रों, उचित मूल्य दुकान, आंगनबाड़ी व मनरेगा कार्य का लिया जायजा
रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर 17 नवम्बर 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम जीलंग के शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं आँगनबाड़ी केन्द्र में साझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत पोषण आहार वितरण की जानकारी प्राप्त की।
आँगनबाड़ी में स्वयं सहायता समूह द्वारा पोषण आहार वितरण नहीं होने पर जिला पंचायत सीईओ श्री पंचोली ने जाँच के निर्देश पुष्पराजगढ़ के बीआरसी को दिये हैं। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य में संचालित टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया व लक्षित सभी लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने गृह भेंट, प्रेरित करने के निर्देश दिए।
धरहरकला में मनरेगा श्रमिकों को किया प्रेरित
जिला पंचायत सीईओ पंचोली ने टीकाकरण महाअभियान के तहत पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने मैदानी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत धरहरकला पहुँच मनरेगा के चल रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए श्रमिकों को द्वितीय डोज का टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया।