इलाज के दौरान मृत्यु विधायक ने की मदद कहा परिवार मेरा भी है परिवार नही होने दुगा कोई दिक्कत
कटनी जिला मध्य प्रदेश

इलाज के दौरान मृत्यु विधायक ने की मदद कहा परिवार मेरा भी है परिवार नही होने दुगा कोई दिक्कत
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की उदारता की तस्वीर सामने आई। कैमोर वार्ड न 4 निवासी खलवारा बाजार स्वर्गीय राजकुमार उर्फ राजू कुशवाहा विगत दिनो स्वास्थ्य खराब हुई जिसका इलाज विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने चिरायु अस्पताल भोपाल मे कराया लम्बे समय तक इलाज होने के बाद भी राजकुमार को नही बचाया जा सका अंततः 28 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गयी।
वार्ड पार्षद रिचा मनीष नावेद ने यह दुखद सूचना संजय सत्येंद्र पाठक को दी विधायक महोदय ने कहा कुशवाहा परिवार मेरा परिवार है दुखद घडी मे उन्हे कोई परेशानी न हो उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने तुरंत बंगला प्रभारी संता विश्वकर्मा को राशी पहुचाने का आदेश दिया जिसके बाद पार्षद मनीष नावेद संता विश्वकर्मा दुखी परिवार के बीच पहुचे तथा विधायक के दुखद संदेश के साथ 10, 000 हजार राशि प्रदान की।