Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मॉयल) ने अप्रैल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन*

भारत सरकार नई-दिल्ली

*मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मॉयल) ने अप्रैल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन*

(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

अप्रैल में सर्वाधिक उत्पादन और बिक्री दर्ज की

प्रविष्टि तिथि: 02 MAY 2023

अप्रैल, 2023 में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मॉयल) ने 1.31 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन कर अपनी स्थापना के बाद से अप्रैल माह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यह अप्रैल 2022 की तुलना में 26 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0011W01.jpg

अप्रैल माह में मॉयल ने बिक्री के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिये। इस महीने के लिए 97,838 टन की बिक्री हुई। यह अप्रैल, 2022 की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है।

अन्वेषण पर बल देते हुए मॉयल ने अप्रैल 2023 में 7,530 मीटर की कोर ड्रिलिंग की, जो अप्रैल 2022 की तुलना में 3.6 गुना अधिक है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 के दौरान ब्राउन-फील्ड और ग्रीन-फील्ड क्षेत्रों में अन्वेषण करने की एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है।

इलेक्ट्रोलाइटिक मैंगनीज डाइऑक्साइड (ईएमडी) का उत्पादन भी पिछले अप्रैल महीनों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ रहा है। यह अप्रैल 2022 की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। ईएमडी शत प्रतिशत आयात प्रतिस्थापन उत्पाद है। इसका उपयोग अधिकतर फार्मास्यूटिकल्स और बैटरी के निर्माण के लिए किया जाता है।

मॉयल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अजीत कुमार सक्सेना ने इन उपलब्धियों पर मॉयल समूह को शुभकामनाएं दीं और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में यह विकास यात्रा जारी रहेगी।

मॉयल लिमिटेड भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक अनुसूची-ए, मिनिरत्न श्रेणी-I सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। मॉयल देश में मैंगनीज अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है, जो घरेलू उत्पादन में 45 प्रतिशत का योगदान देता है। यह महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ग्यारह खदानों का संचालन करता है। कंपनी ने 2030 तक उत्पादन को दोगुना से अधिक तीन मिलियन टन करने का महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण अपनाया है। मॉयल मध्य प्रदेश राज्य के अन्य क्षेत्रों के अतिरिक्त अलावा गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य में भी व्यापार के अवसर खोज रहा है।

Related Articles

Back to top button