*कोतमा रेलवे यार्ड में मृत अज्ञात व्यक्त की हुई पहचान*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

कोतमा रेलवे यार्ड में मृत अज्ञात व्यक्त की हुई पहचान
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/21 दिसंबर की शाम रेलवे स्टेशन कोतमा के यार्ड में अज्ञात ट्रेन से टकराने पर अज्ञात ब्यक्ति की मृत्यु होने की जानकारी स्टेशन मास्टर कोतमा द्वारा दिए रेल पुलिस चौकी अनूपपुर को दी गई थी जिस पर समस्त कार्यवाही के बाद मृतक की पहचान ना होने से दिनांक 24 दिसंबर 21 दिन शुक्रवार को मुक्तिधाम अनूपपुर में दफनाकर अंतिम संस्कार कराया गया था जिसका प्रकाशन सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर जानकारी एकत्रित कर रविवार की सुबह रेल पुलिस चौकी अनूपपुर पहुंचकर मृतक की फोटो तथा कपड़ों से पहचान की गई वही परिजनों ने बताया कि मृतक मवेशी खरीदने के लिए कोतमा साइकल से निकला था जो भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम बड़ीमौहरी ग्राम पंचायत देवरी निवासी मोहन सिंह पिता जगधारी सिंह परस्ते उम्र 47 वर्ष के रूप में हुई
जिस पर रेलवे पुलिस द्वारा पहचान पंचनामा तै्यार करने बाद सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल एवं परिजनों के साथ शव दफनाए गए स्थल को दिखाया गया जहां मृतक के पुत्र एवं परिजनों द्वारा फूलमाला, अगरबत्ती अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा मृतक के कपड़े को अपने साथ अन्य रीति-रिवाज के अनुसार क्रियाकर्म करने को साथ में ले गए।