हटा नगर में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया गया गरवा खेल का महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा नगर में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया गया गरवा खेल का महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
(पढ़िए जिला दमोह ब्यूरो चीफ गजेंद्र साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरवा महोत्सव 2023 का आयोजन का भव्य समापन जै जै सरकार के सानिध्य में सातवा गरवा महोत्सव जय माँ चंडी हिंदु उत्सव समिति के तत्वधान में होता आ रहा है जिसमे हटा नगर के प्रतिभागियों द्वारा अपनी कला की प्रस्तुति दी जाती है जिसमे प्रतिभागियों को समिति के द्वारा प्रीति चिन्ह पुरुस्कार के रूप में दिए गए
नगर के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही निर्णायक मंडल की भूमिका में कन्धर्व त्रवेदी जी रानी चौरसिया जी शिल्पा खुराना जी माधुरी ताम्रकार जी की उपस्थिति रही अतिथि में गोलू सराफ दीपक जैन रीतेश अग्रवाल शशिकांत जी दमोह से नीलू पाठक शैलेंद्र खटीक संजय राय सोमेश चौरासिया मनीष शर्मा सोनू यादव गौरभ अग्रवाल प्रियंका इंद्रपाल पटेल जी रजनीश सोनी हरिचंद पटेल जिला जज दीपेश पटेरिया की गरिमा मई उपस्थित रही
प्रितियोगिया में प्रथम स्थान सरस्वती स्कूल ग्रुप रहा द्वितीय स्थान रिया ग्रुप तृतीय स्थान खुशी पाठकर जोड़ी में प्रथम लिटिल ड्राप स्कूल द्वितीय पूर्णिमा राय तृतीय निशा बर्मन का रहा सागर से आये कलाकारों के द्वारा राधा कृष्ण जी की सुंदर झांकिया सजाई बिहारी जी सेवा सरकार समिति के गोलू रैकवार के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई
कार्यक्रम का संचालन आशीष तंतवाय दमोह राहुल सोनी अनिल मिश्रा ने किया समिति से उत्कर्ष ताम्रकार हर्षप्रीतिक कुसमरिया अंशु ताम्रकार दिनेश पटेल ब्रजेश साहू सोनू साहू कार्तिक साहू सर्वेंद्र साहू कपिल साहू भारत चौरासिया मोनू कमल पूरन शौरभ राहुल साहू कमलेश पटेल राजा सिंह की उपस्थिति रही