*स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल डोला में किया गया आयोजन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल डोला में किया गया आयोजन
रिपोर्टर – संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
नगर परिषद डोला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत जिंगल मूवी, पोस्टर /ड्रॉइंग एवं स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिता नगर के शासकीय हाई स्कूल विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों तथा नागरिकों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुनींद्र प्रसाद मिश्रा स्वच्छता नोडल अधिकारी देवधर दिवेदी व हाई स्कूल प्रिंसिपल निर्मला कुशवाहा नगर परिषद कर्मचारियों में बबलू पांडे, आकाश मिश्रा,विनीत तिवारी,दीनबंधु चंद्रा,आशा दास,अमित मिश्रा अनुराधा,एवं समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी, विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से किया गया पुरस्कृत
स्वस्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों,नागरिकों एवं कर्मचारियों को प्रथम,द्वितीय,व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं शासन के निर्देशानुसार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक एवं सतर्क रहने के लिए निर्देश दिया गया साथ ही सैनिटाइजर मास्क का परस्पर उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया गया।