*होली एंव शब-ए-बारात को लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निकाली गया फलैग मार्च*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

होली एंव शब-ए-बारात को लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निकाली गया फलैग मार्च
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/06 मार्च 2023/
शहडोल शहर में शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाने हेतु कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा, अति पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डी.सी. सागर कलेक्टर शहडोल वंदना वैद्य, पुलिस अधिक शहडोल कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में शहडोल शहर में के मुख्य मार्गों से पैदल फलैग मार्च निकाला गया। शहर के संवेदनशीन क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजनों से होली पर्व एवं शब-ए-बारात को सौहार्द, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले को सेक्टरों में बांटकर यानावार पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस मोबाइल पार्टियों के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी तथा तंग व संकरी गलियों में पेट्रोलिंग हेतु मोटर साईकल पेट्रोलिंग पार्टियों बनाई गई है। जिले के मुख्य सड़क चौराहो, धार्मिक स्थलों में फिक्स प्वाईंट पर पुलिसकर्मियों की डियूटी लगाई गई है। सड़को पर पुलिस मुस्तैद करने के साथ ही ड्रोन के माध्यम से पूरे इलाके पर पैनी नजर रखी जाएगी।
उक्त फ्लैग मार्च के दौरान उपु० मुख्या अखिलेश द्विवदी, उप30 पातायात मुकेश दीक्षित, उ0 महिला सुरक्षा शाखा अंकिता मुल्या, उपज अफ अभिनव मिश्रा, रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र थाना कोतवाली थाना सोहागपुर, महिला पान, पुलिस लाईन के पुलिस अधि / कर्म० सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।
जिले को अन्य थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारियों द्वारा शहर के संवेदनशीन क्षेत्रों में भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला गया एवं आमजनो से होली पर्व एवं शब-ए-बारात को सौहार्द, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।