खाद्य विभाग द्वारा अवैध गैस सिलिंडर भंडारण पर बड़ी कार्यवाही — 41 एलपीजी सिलिंडर किया जब्त.
जिला इंदौर मध्य प्रदेश

खाद्य विभाग द्वारा अवैध गैस सिलिंडर भंडारण पर बड़ी कार्यवाही — 41 एलपीजी सिलिंडर किया जब्त.
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला इंदौर में गैस सिलेंडरों के अवैध कारोबार तथा अवैध भंडारण करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में खाद्य विभाग के अमले द्वारा अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इसी सिलसिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडरों के अवैध भंडारण पर 41 गैस सिलेंडर जप्त किए गए।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम. एल. मारू ने बताया कि आज पवन पुत्र नगर, राजीव गांधी चौराहा के पास स्थित एक रहवासी परिसर में अवैध रूप से भंडारित घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडरों पर कार्यवाही की गई।
प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर की गई जांच में पाया गया कि गणेश पाटीदार द्वारा एक कमरे में अवैध रूप से घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलिंडरों का भंडारण किया जा रहा था। जांच के दौरान उक्त स्थान से 14.2 कि.ग्रा. क्षमता के कुल 15 सिलिंडर — जिनमें 07 नग सील बंद भरे एवं 08 नग खाली सिलिंडर शामिल थे जप्त किए गए।
विस्तृत जांच में यह भी पाया गया कि ये सिलिंडर स्वस्तिक गैस एजेंसी के डिलीवरी वाहन (क्रमांक MP09LQ1713) से लाए गए थे, जिसे दीपेश साहू नामक चालक चला रहा था। उक्त वाहन से अतिरिक्त 26 गैस सिलिंडर भी जब्त किए गए।
इस प्रकार जांच दल द्वारा कुल 41 गैस सिलिंडरों को जब्त करते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
खाद्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना विभाग को तत्काल दें,
जिससे जनसुरक्षा एवं आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखा जा सके।