*हिरण को बचाने के चक्कर में गई युवक की जान, आवारा कुत्तों के कारण हुआ हादसा*
कोरिया जिला छत्तीसगढ

*हिरण को बचाने के चक्कर में गई युवक की जान, आवारा कुत्तों के कारण हुआ हादसा*
(पढ़िए जिला कोरिया ब्यूरो चीफ रामकृपाल प्रजापति के रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का मामला जहां हिरण को बचाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. मामला वन परिक्षेत्र कुंवारपुर का है,
जहां आज सुबह फुलकी व्यवसाई राम शंकर कुशवाहा पिता नंदराम कुशवाहा उम्र 40 वर्ष रोज की तरह जलाऊ लकड़ी लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जंगल गया हुआ था वह जंगल से वापस लौट रहा था तभी पथले नदी के आगे पतवाही छांदा के पास 7 आवारा कुत्तों का एक समूह जंगल से हिरण को दौड़ा रहा था. तभी जब राम शंकर कुशवाहा अपनी मोटरसाइकिल से वापस जनकपुर आ रहे थे तभी अचानक से आवारा कुत्तों से भागता हिरण मोटरसाइकिल के सामने आ गया
जिसे देखकर मृतक राम शंकर कुशवाहा गाड़ी में ब्रेक लगाए और गाड़ी अनियंत्रित होकर वहीं गिर गई जिससे मृतक के सिर में चोट लगी है जहां उन्हें जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टरों ने राम शंकर कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया.
👉 आवारा कुत्तों ने क्षेत्र के कई हीरणों को बना चुके हैं अपना शिकार:-
जहां युवक रमाशंकर कुशवाहा की मृत्यु हिरण को बचाने के चक्कर में हो गई वही आवारा कुत्तों ने हिरण को भी नहीं छोड़ा जहां हिरण की मृत्यु हो गई. हल्की वहां उपस्थित लोगों द्वारा हिरण का बीच-बचाव किया गया. जहां हिरण के शव का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. हम आपको बता दें कि इसके पहले भी आवारा कुत्तों के द्वारा क्षेत्र में कई हीरणों की जान जा चुकी है.