*खंड स्तर पर भी शुरु हुआ जनसुनवाई का सिलसिला*
सतना जिला मध्यप्रदेश

खंड स्तर पर भी शुरु हुआ जनसुनवाई का सिलसिला*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के सभी अनुभागों में खंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। संबंधित अनुभागों के एसडीएम एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों और दूर-दराज से आये हुये आवेदकों को समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने मझगवां क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा मझगवां तहसील कार्यालय में की जा रही जनसुनवाई का जायजा लिया।
इसी तरह नगर पालिक निगम सतना के कार्यालय में आयुक्त नगर निगम श्री राजेश शाही ने शहरी क्षेत्र के निवासियों द्वारा लाई गई शिकायतों पर सुनवाई करते हुये आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिये।