शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने का मिला अंतिम अवसर
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश पाने का मिला अंतिम अवसर
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, जबलपुर में संचालित पाठ्यक्रमों कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन, फैशन टेक्नालाजी, ट्रेवल एण्ड टूरिजम और फूड टेक्नालाजी में प्रथम चरण की संस्था लेबल काउसलिंग उपरांत रिक्त शीटों में प्रवेश के लिए 15 सितंबर 2024 दिन रविवार को महाविद्यालय में संस्था स्तर की (द्वितीय चरण) आयोजित की जावेगी।
संस्था के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए योग्यता कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण है एवं संस्था में मार्डन आफिस मेनेजमेंट पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश की योग्यता कक्षा 12 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर से दिनांक 15 सितंबर तक dte.mponline.gov.in के माध्यम से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स के संस्था स्तर की (द्वितीय चरण) का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर समस्त दस्तावेजों सहित 15 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 10.30 बजे से रात्रि 11.45 बजे तक शासकीय महिला पालीटेक्निक महाविद्यालय जबलपुर में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
पाठयक्रमों से संबंधित एवं अन्य जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।