जिला कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 15 दिसम्बर को प्रस्तावित प्रवास के दौरान ग्राम उमरिया में आयोजित गौशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंच, सभा स्थल, बैठक व्यवस्था, ग्रीन रूम, प्रदर्शनी, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, अतिथियों के आमंत्रण आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस दौरान हेलीपेड की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ गौशाला का ही नहीं है
बल्कि इसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा
तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया जायेगा।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री सक्सेना ने 14 दिसम्बर को अपर मुख्य सचिव द्वारा किये जाने वाली संभाग स्तरीय बैठक की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनकल्याण पर्व और जनकल्याण महाअभियान के दौरान घर-घर सर्वे कर हितग्राहियों को चिन्हित करें तथा उन्हें शिविर में योजनाओं से लाभांवित करें।
जनकल्याण पर्व शासन की एक महत्वकांक्षी अभियान है
अत: इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें और सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि जितने भी लंबित पत्र हैं उनका निराकरण करें।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय सीमा में तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गौड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।