Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में कार्य कारिणी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय वर्तमान भवन के स्‍थान पर बनेगा रेडक्रास समिति का नया भवन

जबलपुर जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में कार्य कारिणी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय वर्तमान भवन के स्‍थान पर बनेगा रेडक्रास समिति का नया भवन

 

 

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

 

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में कार्य कारिणी समिति की बैठक में निर्णय

 

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में रेडक्रॉस समिति के कलेक्‍ट्रेट परिसर स्थित वर्तमान कार्यालय भवन के स्‍थान पर उसी जगह सर्वसुविधा युक्‍त नया भवन बनाया जायेगा। यह निर्णय आज जिला रेडक्रॉस समिति की कार्यकारिणी समिति की कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया। 

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में संपन्‍न हुई इस बैठक में रेडक्रॉस समिति के वर्ष 2023-24 के अभी तक के आय व्‍यय का अनुमोदन किया गया। 

 

समिति के उपाध्‍यक्ष डॉ. जितेन्‍द्र जामदार, सौरभ बडेरिया एवं डॉ. राजेश धीरावाणी, अपर कलेक्‍टर नाथूराम गौंड तथा कार्यकारणी समिति के सदस्‍य श्री बलदीप मैनी, डॉ. सुनील मिश्रा, डॉ. पवन स्‍थापक, चन्‍द्रकुमार भनोट, डॉ. अभिषेक दुबे, संदीप जैन, नीरज वर्मा, सुधीर अग्रवाल, नरेश ग्रोवर, हेमंत मोढ़, हेमराज अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, अमर मिश्रा, सुनील गर्ग, सुशील मिश्रा, डॉ. आकांक्षा शुक्‍ला, यूथ रेडक्रॉस के जिला समन्‍वयक लोकेश व्‍यास एवं समिति के सचिव आशीष दीक्षित मौजूद थे।

 

कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने बैठक में रेडक्रॉस समिति को वर्तमान कार्यालय भवन के स्‍थान पर नया भवन बनाने के लिए डिजाइन और एक्‍टीमेंट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने यह जिम्‍मेदारी समिति के उपाध्‍यक्ष सौरभ बडेरिया को सौंपी।

 

 श्री सक्‍सेना ने कहा कि भवन निर्माण के लिए सीएसआर फण्‍ड से राशि जुटाई जायेगी। 

 

कलेक्‍टर ने रेडक्रॉस समिति की गतिविधियों का भी विस्‍तार से ब्‍यौरा लिया। उन्‍होंने समिति के पीडित मानवता की सेवा और परोपकारी कार्यो के विस्‍तार के लिए फण्‍ड रेजिंग पर जोर दिया।

 

कलेक्‍टर ने बैठक में रेडक्रॉस समिति से ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को जोड़ने के लिए इसकी गतिविधियों का व्‍यापक प्रचार-प्रसार की आवश्‍यकता भी बताई तथा 

 

 फेसबुक, एक्‍स और इंस्‍टाग्राम पर पर रेडक्रॉस जबलपुर के नाम से सोशल मीडिया एकाउंट बनाने कहा।

बैठक में रेडक्रॉस समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम के आय-व्‍यय के ब्‍यौरे पर भी विचार विमर्श अुआ।

 

 कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने वृद्धाश्रम में समाजिक संस्‍थाओ एवं स्‍वयंसेवी की संस्‍थाओं की गतिविधियां आयोजित करने का सुझाव दिया। 

 

 बुजुर्गों को उपनापन देने के लिए वृद्धाश्रम में बच्‍चों को भी अपना जन्‍मदिन मनाने के लिये प्रोत्‍साहित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने शहर के गणमान्‍य नागरिको कों वृद्धाश्रम में भोजन आदि की व्‍यवस्‍था के लिए साल में ए‍क दिन सहयोग राशि प्रदान करने के लिये प्रेरित करने की जरूरत बताई।

 

श्री सक्‍सेना ने वृद्धाश्रम के संचालन के लिए रेडक्रॉस समिति के कार्यकारिणी समिति के सदस्‍यों की समितियां बनाने के निर्देश भी दिये गये है 

 

रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति बैठक में वृद्धाश्रम के संचालन में सहयोग के लिए एक वृद्ध-एक पालक योजना प्रारंभ करने का सुझाव भी सदस्‍यों द्वारा दिया गया।

 

 रेडक्रॉस समिति की गतिविधियों के लिए फण्‍ड इकट्ठा करने के सुझाव पर बैठक में मौजूद कार्यकारिणी समिति के प्रत्‍येक सदस्‍य ने अपनी ओर से 11-11 हजार रूपये देने की घोषणा भी की।

Related Articles

Back to top button