जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण.
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण.
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
जर्जर कमरों में कक्षायें नहीं लगाने की दी हिदायत.
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने आज सोमवार को जबलपुर शहर में शासकीय रानी दुर्गावती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगा नगर गढ़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह शिक्षा गढ़ा बाजार तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमला नेहरू नगर का जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में रानी दुर्गावती कन्या विद्यालय गंगा नगर विधिवत संचालित पाया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने यहाँ जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में संचालित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मुजाहिद खान को क्षतिग्रस्त कमरों में कक्षा संचालित न करने हेतु निर्देशित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह शिक्षा गढ़ा बाजार के निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षक श्रीमती शिखा रैकवार, श्रीमती प्रतिभा धड़गे एवं रामगोपाल सोनी बिना आवेदन स्वीकृति के अवकाश पर पाये जाने पर सबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमला नेहरू नगर जबलपुर में छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर शाला के शिक्षकों को बच्चों के पालकों से सतत सम्पर्क करने निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों में शिक्षकों की बैठक भी ली। उन्होंने शाला प्राचार्यों एवं शिक्षकों को क्षतिग्रस्त कमरों में कक्षायें नहीं लगाने की सख्त हिदायत दी तथा वन लायनर प्रश्न, प्राचार्य एवं शिक्षकों की डेली डायरी, स्टूडेंट डेटा रजिस्टर, यूनिट टेस्ट, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधानकारक जवाब भी बैठकों में दिये।