भारत दिनभर दद्दा धाम मेले में झूले पर हादसा, युवती गंभीर रूप से घायल
कटनी जिला मध्य प्रदेश

भारत दिनभर दद्दा धाम मेले में झूले पर हादसा, युवती गंभीर रूप से घायल
)पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी दद्दा धाम में मुख्य कार्यक्रम के इतर निजी स्तर पर मेला भी चल रहा है। मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब झूले में बैठी एक युवती का बाल झूले के पेंच में फंस गया। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती का नाम साक्षी गुप्ता (22 वर्ष) निवासी तिलक कॉलेज रोड क्षेत्र बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, साक्षी अपने परिजनों के साथ मेला घूमने गई थी।
इसी दौरान झूला झूलने बहन के साथ गई थी। झूला झूलने के दौरान उसके लंबे बाल झूले की मशीन में फंस गए, जिससे वह घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने झूला रुकवाकर किसी तरह युवती को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया है।




